CGVYAPAM MSI Recruitment 2021 | छत्तीसगढ़ व्यापम मंडी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर भर्ती

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021 : छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGVYAPAM) ने राज्य के मार्केटिंग बोर्ड में CG Vyapam Bharti की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए Chhattisgarh Sarkari Jobs पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Chhattisgarh Professional Examination Board (CGPEB/CG Vyapam) ने छ. ग. राज्य कृषि विपणन(मंडी) बोर्ड में मंडी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के 168 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। Mandi Inspector & Sub Inspector Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग CG Vyapam Online Form 2021 प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about CGVYAPAM MSI Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

पदों का विवरण एवं पदों की संख्या 168 पद

पद नामसामान्यओबीसीएससीएसटीकुल पद
मंडी इंस्पेक्टर0903030722
सब इंस्पेक्टर00000028118

शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सिमा

शैक्षणिक योग्यताआयु सिमा (01/01/2021 को)
इन रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास की डिग्री होनी चाहिए।18-35 वर्ष राज्य शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट अलग से प्रदान की जाएगी। 
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए350/-
ओबीसी के लिए250/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग वर्ग के लिए200/-

आवेदन करने की महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि18 मार्च 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि04 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथि05 – 09 अप्रैल 2021
एमएसआई एडमिट कार्ड डेट19 अप्रैल 2021
परीक्षा तिथि29 अप्रैल 2021

How To Apply For CGVYAPAM MSI Vacancy 2021

छत्तीसगढ़ व्यापम मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक (MSI) भर्ती परीक्षा 2021 हेतु ऐसे करें आवेदन:

  1. CG Vyapm MSI के लिए सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके CGVYAPAM MSI Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
  2. अब उसके बाद Apply Now लिंक पर क्लिक करे यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
  3. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
  4. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
  5. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

CGVYAPAM MSI Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि CGVYAPAM MSI Online Form Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment