CISF Recruitment 2022; CISF में हेड कांस्टेबल और ASI के पदों पर भर्ती

CISF Recruitment 2022: Central Industrial Security Force (CISF) द्वारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। CISF द्वारा कुल 540 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमे 122 पद ASI के और 418 पद HC के है। CISF Recruitment 2022 के फॉर्म 26 सितम्बर से स्टार्ट हो चुके है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 है। योग्य और इक्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व CISF की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए डिफेन्स में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। CISF Bharti 2022 से सबंधित अन्य सभी जानकारी विस्तार से इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

CISF ASI Head Constable Recruitment 2022 में ASI स्टेनोग्राफर और HC मिनिस्टीरियल के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती का लम्बे समय से उम्मीदवार इन्तजार कर रहे थे। CISF में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन 26 सितम्बर से शुरू होंगे। यदि आप भी jobs in CISF देखना चाहते है, तो ये पोस्ट आपको मदद करेगी। CISF Recruitment 2022 के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते है।

CISF Recruitment 2022

Table of Contents

CISF Recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नामकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
पद का नामअसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यता12वी पास
कुल पद540 पद
सैलरी25500-92300/-
आवेदन की अंतिम तिथि25/10/2022
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.cisfrectt.in/

CISF ASI & HC Recruitment 2022 Details

पद का नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
Assistant Sub Inspector (ASI) Stenographer122बारहवीं पास और स्टेनो सर्टिफिकेट या डिप्लोमा
Head Constable (Ministerial)418बारहवीं पास और हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग ज्ञान

CISF Category Wise Total Posts

पद का नामUREWSOBCSCSTकुल पद
Assistant Sub Inspector (ASI) Stenographer5710311608122
Head Constable (Ministerial)182341126129418
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

CISF ASI HC Salary

पद का नामसैलरी
Assistant Sub Inspector (ASI) Stenographer29200-92300/-
Head Constable (Ministerial)25500-81100/-

CISF Bharti 2022 Age Limit as on 25/10/2022

आयु सीमावर्ष
न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट रहेगी।

CISF Vacancy 2022 Application Fees

वर्गफीस
Gen/ OBC/ EWS100/-
SC/ ST/ ESM0/-
सभी वर्ग की महिलाओ के लिए0/-

CISF Jobs 2022 Important Dates

चरणदिनांक
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत दिनाँक26/09/2022
अंतिम तिथि25/10/2022 शाम 05 बजे तक
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि
PET/PST परीक्षा तिथि

Documents for CISF Recruitment 2022

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • दसवीं मार्कशीट
  • बारहवीं मार्कशीट
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • अन्य दस्तावेज

CISF Recruitment 2022 Selection Process

आवेदक का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज परीक्षण और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

CISF भर्ती फिजिकल स्टैण्डर्ड

हाइट: पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेमी होना और महिला उम्मीदवार की हाइट 155 सेमी होना चाहिए। ST केटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 162.5 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेमी होना चाहिए।

छाती का माप: पुरुष उम्मीदवारों की छाती का माप 77-82 सेमी होना चाहिए। ST केटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की छाती का माप 76-81 सेमी होना चाहिए।

CISF भर्ती 2022 लिखित परीक्षा

PartSubjectsNo. of QuestionMaximum Marks
Part AGeneral Intelligence2525
Part BGeneral Knowledge2525
Part CArithmetic2525
Part DGeneral English or Hindi2525
  • लिखित परीक्षा के लिए 120 मिनिट का समय दिया जायेगा।

CISF भर्ती स्किल टेस्ट

Assistant Sub Inspector (Stenographer): Dictation:-10 minutes @ 80 words per minute. AND Transcription time: 50 minutes in English or 65 minutes in Hindi on the computer.

Head Constable (Ministerial): इंग्लिश टाइपिंग 35 वर्ड पर मिनिट या हिंदी टाइपिंग 30 वर्ड पर मिनिट होना चाहिए।

How to apply for CISF Recruitment 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CISF Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
03. अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
04. अंत में फॉर्म फीस जमा करके फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति अपने पास रख ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

CISF Recruitment 2022 Important Links

Apply OnlineRegistration || Login
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

CISF Recruitment 2022 Important Question

प्रश्न: CISF का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: CISF का फुल फॉर्म है- Central Industrial Security Force. जिसे हिंदी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कहते है।

प्रश्न: CISF में नई भर्ती कौन सी निकली है?

उत्तर: CISF में अभी ASI और HC के पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है।

प्रश्न: CISF में कुल कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: CISF में कुल 540 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमे 122 पद ASI के और 418 पद HC के है।

प्रश्न: CISF में ASI और HC के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या हैं?

उत्तर: CISF के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2022 है।

प्रश्न: CISF Recruitment 2022 में 12th पास के लिए भर्ती निकली है?

उत्तर: हाँ, इस पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है?

प्रश्न: CISF भर्ती के लिए उम्मीदवार की हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर: पुरुष उम्मीदवार की हाइट 165 सेमी होना और महिला उम्मीदवार की हाइट 155 सेमी होना चाहिए।

प्रश्न: CISF में ST केटेगरी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर: ST केटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 162.5 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेमी होना चाहिए।

प्रश्न: CISF भर्ती के लिए महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती है?

उत्तर: हाँ, महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती है।

प्रश्न: CISF में महिला उम्मीदवार की हाइट कितनी होनी चाहिए?

उत्तर: महिला उम्मीदवार की हाइट 155 सेमी होना चाहिए और ST केटेगरी की महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेमी होना चाहिए।

Leave a Comment