Delhi DDA Bharti 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण में निकली 687 पदों पर भर्ती

Delhi DDA Bharti 2023 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा 687 रिक्तियों के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पद जैसे कि- पटवारी, नायब तहसीलदार, सर्वेयर, जूनियर इंजीनियर सिविल जैसे और भी कई पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है। Delhi DDA Bharti 2023 के लिए बारहवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Delhi DDA Bharti 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार Delhi Development Authority की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Delhi Development Authority भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2023 है। Delhi DDA Bharti 2023 से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

Delhi DDA Bharti 2023

Delhi DDA Bharti 2023 Overview

विभाग का नामदिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)
विज्ञापन क्रमांक02/2023/Rectt. Cell/Pers./DDA
पोस्ट का टाइटलDelhi DDA Bharti 2023
पद का नामविभिन्न पद
कुल पद687 पद
सैलरीपद अनुसार
योग्यतापद अनुसार
आयुसीमापद अनुसार
आवेदन की अंतिम तिथि02 जुलाई 2023
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
चयन प्रक्रियाऑनलाइन एग्जाम
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dda.gov.in/

Delhi DDA Recruitment 2023 Detail

पद का नामकुल पद
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA)194
जूनियर इंजीनियर (सिविल)236
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)125
पटवारी40
लीगल असिस्टेंट15
नायब तहसीलदार04
सर्वेयर13
आर्किटेक्चरल असिस्टेंट09
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (AAO)51
कुल पद687

Delhi DDA Bharti 2023 Educational Qualification

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 में यदि आवेदक एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो हर पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। आवेदक को अलग अलग आवेदन फीस देनी होगी। यदि आवेदन किये गए पदों की परीक्षा एक ही दिन आती है तो आवेदक को किसी एक पद की परीक्षा को चुनना होगा।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA)12th कक्षा उत्तीर्ण साथ में इंग्लिश टाइपिंग 35 WPM या हिंदी टाइपिंग 30 WPM
जूनियर इंजीनियर (सिविल)सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)किसी भी विषय से ग्रेजुएशन डिग्री के साथ कंप्यूटर दक्षता
पटवारीकिसी भी विषय से ग्रेजुएशन डिग्री
लीगल असिस्टेंटलॉ में डिग्री के साथ 3 वर्ष का अनुभव
नायब तहसीलदार50% अंको के साथ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन डिग्री
सर्वेयरसबंधित विषय से आईटीआई (NCVT) और 02 वर्ष का अनुभव
आर्किटेक्चरल असिस्टेंटसम्बंधित विषय में डिग्री
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (AAO)CA/ CS/ ICWA
लेटेस्ट पॉपुलर पोस्ट
MP Vidhan Sabha Sachivalaya Recruitment 2023
Indian Army TES Bharti 2023
MP Krishi Vibhag Recruitment 2023
MPESB Group 5 Admit Card 2023
Jharkhand High Court PA Recruitment 2023

Delhi DDA Vacancy 2023 Salary

पद का नामसैलरी
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA)लेवल: 2
पे बेंड: 5200-20200/-
ग्रेड पे: 1900/-
जूनियर इंजीनियर (सिविल)लेवल: 6
पे बेंड: 9300-34800/-
ग्रेड पे: 4200/-
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)लेवल: 7
पे बेंड: 9300-34800/-
ग्रेड पे: 4600/-
पटवारीलेवल: 3
पे बेंड: 5200-20200/-
ग्रेड पे: 2000/-
लीगल असिस्टेंटलेवल: 7
पे बेंड: 9300-34800/-
ग्रेड पे: 4600/-
नायब तहसीलदारलेवल: 6
पे बेंड: 9300-34800/-
ग्रेड पे: 4200/-
सर्वेयरलेवल: 5
पे बेंड: 5200-20200/-
ग्रेड पे: 2800/-
आर्किटेक्चरल असिस्टेंटलेवल: 7
पे बेंड: 9300-34800/-
ग्रेड पे: 4600/-
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (AAO)लेवल: 8
पे बेंड: 9300-34800/-
ग्रेड पे: 4800/-

Delhi DDA Bharti 2023 Age Limit

सभी पदों के लिए आयुसीमा भिन्न भिन्न है, जिसके बारे में निचे टेबल में बताया गया है। आवेदक की आयुसीमा की गणना 02 जुलाई 2023 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को शासन के नियमानुसार आयुसीमा में छूट रहेगी।

पद का नामआयु सीमा
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA)18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच
जूनियर इंजीनियर (सिविल)21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष
पटवारी21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच
लीगल असिस्टेंटअधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष
नायब तहसीलदार21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच
सर्वेयर21 वर्ष से 25 वर्ष के बीच
आर्किटेक्चरल असिस्टेंटअधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (AAO)अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष

Delhi DDA Application Form 2023 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि03/06/2023
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि02/07/2023
ऑनलाइन एग्जाम स्टेज 1 तिथि01/08/2023 – 30/09/2023
ऑनलाइन एग्जाम स्टेज 2 तिथिबाद में घोषित किया जायेगा।

Delhi DDA Bharti 2023 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ EWS1000/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति/ दिव्यांग/ एक्स-सर्विसमैन0/-
सभी वर्ग की महिला0/-

Delhi DDA 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। इस भर्ती के लिए परीक्षा सेण्टर सिर्फ दिल्ली/एनसीआर ही रहेगा। आवेदक एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के लिए निचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक करे।

How to apply for Delhi DDA Bharti 2023?

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2023 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Delhi DDA Vacancy Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
03. अब आवेदन पेज पर पहुँच जायेंगे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Delhi DDA Bharti Apply Online Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Delhi DDA Online Form Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Delhi DDA Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: Delhi DDA 2023 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 03/06/2023

प्रश्न: Delhi DDA Vacancy 2023 की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 02/07/2023

प्रश्न: दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना है, लिंक इसी पोस्ट में शेयर की गई है।

Leave a Comment