Delhi Police Driver Admit Card 2023: एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करे

Delhi Police Driver Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। जैसा कि आप जानते होंगे एसएससी दिल्ली पुलिस में SSC Constable (Driver) के कुल 1411 पदों पर भर्ती निकली थी जिसके लिए 29 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये गए थे।

एसएससी द्वारा कांस्टेबल ड्राइवर के पीईटी और एमटी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस पीईटी 14 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 28 अप्रैल 2023 तक चलेगी। आवेदक नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Delhi Police Driver Admit Card 2023
Delhi Police Driver Admit Card 2023

Delhi Police Driver Admit Card 2023 Short Notification

भर्ती संगठनकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पद नामकांस्टेबल (ड्राइवर)
विज्ञापन क्रमांकF. No. 3/3/2022–P&P-I
कुल पद1411 पद
वेतनमानPay Level-3 (21700- 69100)
नौकरी स्थानदिल्ली
अंतिम तिथि29 जुलाई 2022
PET Date14 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
वर्गसरकारी भर्ती
आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in

SSC Delhi Police Constable (Driver) Vacancy Details

क्रमांकपद नामकुल पद
1Constable (Driver)1411

वर्गवार रिक्त पदों की जानकारी

CategoryGen/UREWSOBCSCSTTotal
Open543128318236451270
Ex-S611435265141
Total604142353262501411

SSC Constable (Driver) Online Form 2022 महत्वपूर्ण दिनाँक

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां08.07.2022 से 29.07.2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और समय29.07.2022 (2300 hours)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय30.07.2022 (2300 hours)
“आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो” की तिथियां
और सुधार शुल्क का ऑनलाइन भुगतान
02.08.2022 (2300 hours)
PET Exam Date14 अप्रैल 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक

How to download Delhi Police Driver Admit Card 2023?

सबसे पहले आवेदक निचे दिए गए विकल्प “Download Admit Card” पर क्लिक करे। अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर या नाम के द्वारा लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।

Important Link

Download Admit CardClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment