DSSSB Bharti 2024; दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में निकली 1896 पदों पर भर्ती

DSSSB Bharti 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Delhi DSSSB Bharti 2024 के तहत कुल 1896 पदों पर भर्ती निकली है। Delhi Subordinate Service Selection Board (DSSSB) में फार्मासिस्ट, नर्स, आया, कुक और कई अन्य पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online DSSSB Vacancy 2024 Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

दिव्यांग उम्मीदवार भी इस DSSSB Bharti 2024 के लिए आवेदन कर सकते है। उक्त पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2024 है। आपको इस पोस्ट में पद के नाम, कुल पद संख्या, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, सैलरी, और सिलेक्शन प्रक्रिया आदि कई बिन्दुओ को विस्तार से बताया गया है।

DSSSB Bharti 2024 Short Notification

विभाग का नामदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
विज्ञापन क्रमांक04/2024
पद का नामफार्मासिस्ट, नर्स, आया, कुक और कई अन्य पद
कुल पद1896
शैक्षिणक योग्यता10th, 12th, Diploma, Degree
सैलरी₹ 29200-92300/-
अधिकतम आयुसीमा30 वर्ष
अंतिम तिथि13/03/2024
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://dsssb.delhi.gov.in/

DSSSB Recruitment 2024 Details

DSSSB Recruitment 2024 Details

DSSSB Bharti 2024 Eligibility

पद का नामआयुसीमाशैक्षणिक योग्यता
फार्मासिस्टअधिकतम 27 वर्षबी.फार्मा
नर्सिंग ऑफिसरअधिकतम 30 वर्षबीएससी नर्सिंग
रिसोर्स सेंटर कोर्डिनेटरअधिकतम 30 वर्षमास्टर डिग्री के साथ बीएड और 01 वर्ष का अनुभव
आया18-27 वर्षदसवीं के साथ 06 माह का आया का अनुभव
कुक (पुरुष)18-27 वर्षदसवीं के साथ केटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट
कुक (महिला)18-27 वर्षदसवीं के साथ केटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट
ट्रांसलेटर (हिंदी)अधिकतम 30 वर्षमास्टर डिग्री के साथ 02 वर्ष का अनुभव
सेक्शन ऑफिसरअधिकतम 27 वर्षग्रेजुएशन के साथ 02 वर्ष का अनुभव
  • आरक्षित वर्ग को शासन के आदेशानुसार आयुसीमा में छूट रहेगी।
  • शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी निचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक करे।
Latest Popular Post
Indian Coast Guard Navik GD

DSSSB Online Form Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / ईडब्लूएस / अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए100/-
एससी / एसटी / दिव्यांग वर्ग के लिए0/-
भूतपूर्व सैनिक के लिए0/-
सभी वर्ग की महिलाओ के लिए 0/-

DSSSB Bharti 2024 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि13/02/2024
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि13/03/2024

How To Apply For DSSSB Vacancy 2024?

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, DSSSB Recruitment Notification 2024 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करे अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

DSSSB Bharti 2024 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Delhi DSSSB Bharti Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment