Peon Bharti 2024 10th Pass: 10वीं पास के लिए, बिना परीक्षा की सीधी भर्ती, यहां से भर सकते है फॉर्म

Peon Bharti 2024 10th Pass: दसवीं पास उम्मदीवारों को के प्रोसेस सर्वर, चपरासी/अर्डली/डाक चपरासी पदों पर भर्ती के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। डीएसएसएसबी विभाग द्वारा जारी डीएसएसएसबी चपरासी और प्रोसेस सर्वर भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रोसेस सर्वर, चपरासी/अर्डली/डाक चपरासी पदों पर योग्य एवं इक्छुक उम्मदीवार अंतिम तिथि से पहले DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा सकते है।

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड जॉब शार्ट डिटेल्स 2024

विभाग का नामदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
पद का नामप्रोसेस सर्वर, चपरासी/अर्डली/डाक चपरासी
योग्यता10वीं पास
कुल पद102 पद
आवेदन शुरू होने की तारीख20 मार्च 2024
अंतिम तिथि18 अप्रैल 2024
आवेदन का माध्यमOnline
भाषाHindi/ English

Peon and Process Server Vacancy 2024 Details

dsssb peon bharti 2024

DSSSB Peon Bharti 2024 Education Qwalification

डीएसएसएसबी विभाग में प्यून भर्ती 2024 के लिए उम्मदीवारों के पास शैक्षणिक योग्यता में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही प्रोसेस सर्वर के पद पर आवेदन करने के लिए दसवीं पास के साथ में ड्राइविंग लाइसेंस एवं 2 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

DSSSB Peon Bharti 2024 Age Limit

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में अतिरिक्त छूट डीएसएसएसबी विभाग के नियमानुसार रहेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।

Peon and Process Server भर्ती 2024 के लिए आवेदन फीस

सामान्य / ओबीसी उम्मदीवारों के लिए600/-
एससी / एसटी उम्मदीवारों के लिए150/-
पी.डब्ल्यू.डी उम्मदीवारों के लिए150/-

Peon Bharti 2024 10th Pass भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • फॉर्म भरने से पहले आप नीचे दिए हुए DSSSB Peon Bharti Notification का अवलोकन करे।
  • अब Apply Online लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करे।
  • फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरे।
  • इसके बाद आपको फिर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर देने हैं। ‌
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करे और फॉर्म सबमिट कर दे।
  • उसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।
  • फॉर्म का एक प्रिंट आउट अवश्य रख ले।
आधिकारिक नोटिफिकेशनNotification
ऑनलाइन आवेदन करेApply Online
विभाग की आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Leave a Comment