DSSSB Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्ती, इन सरकारी विभागों में 56 हजार से अधिक सैलरी

DSSSB Bharti 2024: देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी नौकरी का बहुत ही अच्छा मौका आया है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा राज्य सरकार के कई विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, योजना विभाग, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों में भर्ती निकली है। ये भर्ती से मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 567 पद भरे जायेंगे। DSSSB Recruitment की सभी जानकारी आपको यहाँ इस लेख में दी गयी है।

भर्ती प्राधिकरण का नामदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)
पोस्ट का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस)
विज्ञापन संख्या03/2024
पोस्ट कोड812/2024
पदों की संख्या567
संबंधित राज्यदिल्ली
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आवेदन की तिथियां08 फरवरी से 08 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.in

DSSSB Vacancy 2024 Post Details

विभाग का नामपद संख्या
महिला एवं बाल विकास भर्ती194
समाज कल्याण भर्ती99
प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा भर्ती86
प्रिंसिपल अकाउंट्स ऑफिस भर्ती64
विधान सभा सचिवालय भर्ती32
मुख्य निर्वाचन अधिकारी भर्ती16
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती13
डायरेक्ट्रेट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स भर्ती13
योजना विभाग भर्ती13
डायरेक्ट्रेट ऑफ ट्रेनिंग, यूटीसीएस भर्ती12
भूमि एवं भवन विभाग भर्ती7
पुरातत्व भर्ती6
कानून, न्याय और विधायी मामले भर्ती5
लेखापरीक्षा निदेशालय भर्ती4
दिल्ली अभिलेखागार भर्ती3

DSSSB Recruitment Important Date

DSSSB MTS Recruitment Notification में दी गयी जानकारी अनुसार जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वो 8 फरवरी 2024 से अंतिम तिथि 8 मार्च 2024 तक डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। DSSSB Online Application Form 2024 की लिंक निचे दी गयी है।

Education Qualification and Age Limit

DSSSB MTS Bharti 2024 के लिए उम्मदीवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या समकक्ष सर्टिफिकेट होना चाहिए।इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मदीवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सिमा में अलग से छूट दी गयी है। जैसे एससी\एसटी को 5 वर्ष एवं ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गयी है।

DSSSB Recruitment Selection Process: चयन प्रक्रिया

यह भर्ती प्रक्रिया 3 चरण में पूरी होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। फिर दूसरे चरण में स्किल टेस्ट देना होगा और तीसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन होगा। लिखित परीक्षा के लिए पैटर्न और सिलेबस आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते है।

आवेदन फीस की जानकारी

जनरल/अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्लूएस₹100/-
एससी/एसटी/पडब्लूडी/महिलाNo Fee
Important Links

Leave a Comment