Railway Vacancy 2022 पूर्वी रेलवे में 2972 पदों पर निकली भर्ती जल्द करे आवेदन

Eastern Railway Apprentice Recruitmet 2022 रेलवे भर्ती बोर्ड ने पूर्वी रेलवे में रेलवे अपरेंटिस के लिए विज्ञापन जारी किया है। Railway Apprentice Bharti Notification के अनुसार कुल 2972 पदों पर अपरेंटिस की भर्ती निकली है। ये भर्तियां पूर्वी रेलवे में निकली है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 10 मई 2022 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मदीवारों के पास योग्यता में दसवीं के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मदीवार 10 मई तक रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट er.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस जॉब्स २०२२ नोटिफिकेशन

Department Nameपूर्वी रेलवे
Recruitment Boardरेलवे भर्ती बोर्ड
Notification No.RRC-ER/Act Apprentices/2021-22
Post Nameअपरेंटिस
Total Post2972 पद
Applicationऑनलाइन
Exam Modeऑफलाइन
Last Date10 मई 2022
विभागीय वेबसाइटer.indianrailways.gov.in

Eastern Railway Apprentice Vacancy Details

डिवीजन का नाम पदों की संख्या
जमालपुर 667
लिलुआ612
हावड़ा 659
सियालदह297
आसनसोल 412
मालदा138
कांचरापाड़ा 187
कुल पद2972
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Eastern Railway Apprentice Education Qualification

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

Eastern Railway Apprentice Application Fee

वर्ग का नामआवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी वर्ग के उम्मदीवारों के लिए100
एससी / एसटी वर्ग के उम्मदीवारों के लिए

Eastern Railway Apprentice Age Limit

न्यूनतम आयु15 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)24 वर्ष
आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूटसरकारी नियम अनुसार

How To Apply Eastern Railway Apprentice Recruitmet 2022

ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2022 के लिए उम्मदीवार निचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । उम्मदीवारों को सलाह दी जाती है की निचे दिए गए चरणों का पालन कर अपना ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करे।

  • सबसे पहले रेलवे अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन का अध्यन करे।
  • Main Page पर Eastern Railway Apprentice Application Form लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म में मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
  • अंत में आवेदन फीस का भुगतान करे (यदि लागु हो तो)।
  • आवेदन फाइनल सबमिट करे और फॉर्म की एक प्रति सेव करे।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment