ECGC PO Recruitment 2023: ईसीजीसी लिमिटेड में निकली प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती

ECGC PO Recruitment 2023: भारतीय निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम (ECGC) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर के 17 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ECGC PO Recruitment 2023 Notification के अनुसार, इस भर्ती के लिए , आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ECGC PO Recruitment 2023 के तहत सम्पूर्ण भारत के नागरिको से भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। योग्य आवेदक ECGC की Official Website के माध्यम से अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ECGC PO Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है।

ECGC PO Recruitment 2023
ECGC PO Recruitment 2023

ECGC PO Recruitment 2023 Short Notification

विभाग का नामभारतीय निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम (ECGC)
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer)
कुल पद17 पद
योग्यताडिग्री या मास्टर डिग्री
सैलरी1,30,000/- रूपये
आयु सीमा21-30 Years
अंतिम तिथि31/05/2023
आवेदन का माध्यमonline
चयन प्रक्रियाप्री एग्जाम, और इंटरव्यू
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ecgc.in/

ECGC PO Vacancy 2023 Details

Export Credit Guarantee Corporation of India (ECGC) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। निचे सभी पदों के नाम, पद संख्या और योग्यता दी गई है।

पद का नामपद
लेखा (सीए)01
विधि04
कंपनी सचिव01
बीमांकिक02
सुचना प्रौद्योगिकी02
आईटी/ सीआईएसओ01
देश बीमा/ अनुसन्धान01
राजभाषा/ हिंदी 04
डेटा विज्ञान01
कुल पद17 पद

ECGC PO Recruitment 2023 Categorywise Posts

  • General: 06 पद
  • OBC: 05 पद
  • EWS: 02 पद
  • SC: 02 पद
  • ST: 02 पद
लेटेस्ट पोस्ट
Indian Navy Chargeman Recruitment 2023
MP High School Teacher Recruitment 2023
IIT Delhi Recruitment 2023
IRDAI Recruitment 2023
NTA NEET UG Admit Card 2023

ECGC PO Bharti 2023 Educational Qualification

इस भर्ती में सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता चाहिए। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जानकारी निचे दी गई है।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
लेखा (सीए)चार्टेड अकाउंटेंट डिग्री
विधिकिसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ़ लॉ (LLB)
कंपनी सचिवसीएस द्वारा भारत के कंपनी सचिवों के संस्थान की एसीएस सदस्यता के साथ योग्यता प्राप्त
ActuaryCleared at Least 3 Papers, Student Member of the Actuaries Institute.
सुचना प्रौद्योगिकीकम से कम 6 महीने की अवधि के साइबर सुरक्षा पर सर्टिफिकेट कोर्स सहित सीएस/ आईटी अथवा एमसीए में बीटेक अथवा बीई
आईटी/ सीआईएसओइंजीनियरिंग डिग्री (कंप्यूटर/ आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स)
देश बीमा/ अनुसन्धानकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से सांख्यिकी/ गणितीय सांख्यिकी/ गणितीय अर्थशास्त्र/ अर्थमिति/ सांख्यिकी एवं सुचना विज्ञान मास्टर डिग्री
राजभाषा/ हिंदी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से हिंदी विषय से मास्टर डिग्री
डेटा विज्ञानडेटा विज्ञान में मास्टर डिग्री

ECGC Probationary Officers Recruitment 2023 Salary

चयनित उम्मीदवार को सालाना 16 लाख रूपये सैलरी मिलेगी।

ECGC Ltd PO Application Form 2023 Age Limit

आवदेक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01/04/2023 से की जाएगी। सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में निम्नानुसार छूट अलग से रहेगी।

केटेगरीअधिकतम आयुसीमा में छूट
SC/ ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
दिव्यांग10 वर्ष
Ex-Servicemen5 वर्ष

ECGC PO Online Form 2023 Application Fees

जनरल/ EWS / ओबीसी के लिए – 850/-
एससी /एसटी/ PH के लिए – 175/-
फॉर्म भरने के लिए शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड या भीम यूपीआई के माध्यम से कर सकते है।

ECGC PO Vacancy Form 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि02/05/2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31/05/2023
ऑनलाइन फ़ीस भुगतान तिथि 31/05/2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि01/07/2023
परीक्षा तिथि15/07/2023
परीक्षा रिजल्ट घोषित करने की तिथिअगस्त 2023
इंटरव्यू की तिथिअगस्त/ सितम्बर 2023

ECGC PO Recruitment 2023 Selection Process

उम्मीदवार का चयन प्री एग्जाम, डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

How to apply for ECGC PO Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, ECGC Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करे।
04. आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

ECGC PO Bharti 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

ECGC PO Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: ईसीजीसी लिमिटेड भर्ती 2023 में कितने पदों पर भर्ती निकली है?

उत्तर: 17 पदों पर

प्रश्न: ECGC Ltd PO Bharti 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 31/05/2023

Leave a Comment