ECIL Recruitment 2021 | ईसीआईएल में विभिन्न ट्रेड में आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती

ECIL Apprentice Vacancy 2021: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) में  Trade Apprentice Bharti 2021 की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए ECIL Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में ईसीआईएल हैदराबाद ELECTRONICS CORPORATION OF INDIA LIMITED में अप्रेंटिस के कुल 243 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि है। ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो ECIL Hydrabad द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Trade Apprentice Vacancy 2021 Form अधिकारिक वेबसाइट से प्रस्तुत कर सकते हैं।

All details about ECIL Recruitment 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

ECIL Apprentice Recruitment 2021 Short Details

Departmentलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL)
Post Nameट्रेड अपरेंटिस
Total Post243 पद
Salary
Qualification10th / डिप्लोमा
Apply Modeऑनलाइन मोड
Locationहैदराबाद
Starting Date02/09/2021
Close Date16/09/2021

ECIL Vacancy 2021 Branch Wise Details (243 पद)

क्रमांकट्रेड नामकुल पद
1Electrician30
2Electronic Mechanic70
3Fitter65
4R & AC07
5MMV01
6Turner10
7Machinist05
8Machinist (G)03
9MM Tool Maint02
10Carpenter05
11COPA16
12Diesel Mech05
13Plumber02
14SMW02
15Welder15
16Painter05
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

ECIL Recruitment 2021 शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता
उक्त पदों के लिए आवेदक का दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती के लिए आयु सिमा (14/10/2021 को)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा25 वर्ष
ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा28 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा30 वर्ष
Age relaxation is applicable as per rules

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्लूएस0/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग0/-

महत्पूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि02 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि16 सितंबर 2021
दस्तावेज़ सत्यापन20 सितंबर 2021 से 25 सितंबर 2021
नियुक्ति प्रक्रिया09 अक्टूबर 2021
शिक्षुता प्रशिक्षण15 अक्टूबर 2021 से शुरू

चयन प्रक्रिया

  • ECIL Apprentice jobs के पदों पर उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन के जरिए किया जाएगा। इसमें आईटीआई में प्राप्त अंकों को चयन का आधार माना जाएगा।

How To Apply For ECIL Recruitment 2021

ईसीआईएल अपरेंटिस भर्ती 2021 वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। ECIL Official Notification का अवलोकन करें।
02.अब योग्य उम्मीदवारों को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) यानी www.apprenticeshipindia.org के ऑनलाइन वेब पोर्टल में पंजीकरण करना होगा
03. पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार को पंजीकृत ईमेल पर पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।
04. जिसके बाद इसके बाद ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाकर ‘करियर’ सेक्शन को चुनना होगा और आवेदन फॉर्म सबमिट करनी होगी।
05. अब उम्मीदवार को सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन सीरियल नंबर के साथ पंजीकृत ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना आवश्यक है।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

ECIL Trade Apprentice Vacancy 2021 के आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Apply Online (MSDE)Click Here
Apply Online ECILClick Here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि ECIL ITI Trade Apprenticeship Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment