ESIC Insurance Medical Officer Bharti 2022 । इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के 1120 पदों पर भर्ती

ESIC Insurance Medical Officer Bharti 2021: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने बीमा चिकित्सा अधिकारी (आईएमओ) ग्रेड- II के पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। योग्य एवं इक्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी इंसोरेंस मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए  Employee State Insurance Corporation की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in के माध्यम से 31/12/2021 से 31/01/2022 तक Insurance Medical Officer Online Form 2022 प्रस्तुत कर सकते है।

ESIC Insurance Medical Officer (IMO) Recruitment 2022 Online Application Form

ESIC IMO Recruitment 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम आईएमओ नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार ESIC IMO II Exam 2021 के लिए आवेदन कर सकते है। ईएसआईसी ने अपने विभिन्न ईएसआईसी अस्पतालों / औषधालयों में 1120 इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (आईएमओ) ग्रेड- II (एलोपैथिक) के पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती से जुड़ी समस्त महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन कैसे होगा, फीस, महत्वपूर्ण तिथियां, नोटिफिकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड तथा ऑनलाइन आवेदन लिंक इस पेज पर नीचे दी गयी है।

ESIC Insurance Medical Officer Bharti 2022

ESIC Insurance Medical Officer 2022 Notification Details

विभाग का नामकर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)
विज्ञापनESIC Bharti
पद का नाम
Insurance Medical Officer (IMO) Grade – II (Allopathic)
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यताग्रेजुएशन
कुल पद1120 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू31/12/2021
अंतिम तिथि31/01/2022
आवेदन का माध्यमOnline Form
परीक्षा मोडOffline
ऑफिसियल वेबसाइटwww. esic.nic.in

ESIC IMO Grade – II Allopathic Recruitment 2022 Vacancy Details

पदनामकुल पद वर्गवारशैक्षणिक योग्यता
Insurance Medical Officer (IMO)1120 (Gen-459, SC-158, ST-88, OBC- 303, EWS-112)– मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए.
– अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरा किया हो. 
– पद के लिए शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक देखें.

ESIC Insurance Medical Officer Vacancy 2022 Exam Fee

वर्गफीस
सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस500
एससी / एसटी / दिव्यांग250
सभी वर्ग की महिला / ईएक्स सर्विसमैन250

ESIC IMO Recruitment 2022 Age Limit

आयु सीमाआयु (31/01/2022 को)
न्यूनतम आयु सीमा21 साल
अधिकतम आयु सीमा35 साल
आयु सिमा में छूटसरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट का प्रावधान

ESIC IMO Recruitment 2021-22 Selection Process

कर्मचारी राज्य बीमा निगम जॉब 2021 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

  • Written Exam (200 Marks)
  • Interview (50 Marks)
  • Document Verification

ESIC Medical Officer IMO Bharti 2022 Online Form Start & Last Date

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ दिनांक31/12/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31/01/2022
आवेदन फीस भरने की तिथि31/01/2022
परीक्षा तिथिमार्च 2022
प्रवेश पत्र जारी होंगेमार्च 2022

How to Apply ESIC Medical Officer IMO Vacancy 2021-22 Online Form @ www.esic.nic.in/recruitment?

ईएसआईसी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:- ईएसआईसी ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के आधिकारिक वेबसाइट  esic.nic.in विजिट कर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं. ईएसआईसी एग्जाम ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:-

★ सबसे पहले ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।
★ उसके बाद “ESIC IMO Bharti 2022 अधिसूचना पीडीएफ” लिंक पर क्लिक करें और इसे ध्यान से पढ़ें।
★ अब “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें। सभी व्यक्तिगत और अन्य विवरण सावधानी से भरें।
★ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें।
★ अंत में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
★ सभी पंजीकरण विवरणों को नोट करें और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट करें।

esic.nic.in IMO Vacancy 2021-2022 Application Form Link

विभागीय विज्ञापनऑनलाइन आवेदन करे लिंक
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

ईएसआईसी आईएमओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मदीवार वेबसाइट www.esic.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तक है।

ईएसआईसी आईएमओ वैकेंसी के लिए आयुसीमा क्या है ?

अधिकतम आयु सीमा 35 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 31/01/2022 रहेगी

ईएसआईसी इंसोरेंस मेडिकल ऑफिसर के कितने पदों पर भर्ती निकली है ?

1120 पद पर भर्ती होगी।

Leave a Comment