Exim Bank MT Recruitment 2023: इंडिया एक्जिम बैंक में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती

Exim Bank MT Recruitment 2023: इंडिया एक्जिम बैंक (India Exim Bank) में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के तहत आवेदकों का चयन 45 पदों पर किया जायेगा। इंडिया एक्जिम बैंक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जायेंगे। इस आर्टिकल में Exim Bank MT Recruitment Notification 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Exim Bank MT Recruitment Notification 2023 के लिए योग्य आवेदक अंतिम तिथि के पूर्व EXIM Bank की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 है। Exim Bank MT Vacancy 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

Exim Bank MT Recruitment 2023

Exim Bank MT Recruitment 2023 Overview

बैंक का नामIndia Exim Bank
विज्ञापन क्रमांकHRM/MT/2023-24/01
पद का नामविभिन्न पद
कुल पद45 पद
सैलरी36000-63840/- रूपये प्रतिमाह
अंतिम तिथि10/11/2023
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
भाषाहिंदी/ इंग्लिश
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.eximbankindia.in/

Exim Bank MT Vacancy 2023 Details in Hindi

पद का नामपद संख्या
मैनेजमेंट ट्रेनी (बैंकिंग ऑपरेशन)35
मैनेजमेंट ट्रेनी (डिजिटल टेक्नोलॉजी)07
मैनेजमेंट ट्रेनी (राजभाषा)02
मैनेजमेंट ट्रेनी (एडमिनिस्ट्रेशन)01
कुल पद45 पद

Educational Qualification

Exim Bank MT Recruitment educational qualification 01
Exim Bank MT Recruitment educational qualification 02

Salary

इंडिया एक्जिम बैंक भर्ती में चयनित उम्मीदवार को 36000-63840/- रूपये प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें: MP NHM CHO Recruitment 2023

Exim Bank MT Vacancy 2023 Age Limit

आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 अक्टूबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी।

Exim Bank MT Recruitment 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि21/10/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10/11/2023

Application Fees

पद का नामशुल्क
सामान्य/OBCवर्ग के लिए600/- रुपए
EWS/एससी/एसटी/PH वर्ग के लिए100/- रुपए
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए100/- रुपए

Exim Bank MT Recruitment 2023 Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज (यदि लागु हो तो)

Selection Process

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

How To Apply For Exim Bank MT Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, Exim Bank MT Recruitment Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
04. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Exim Bank MT Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: Exim Bank MT Recruitment के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 21/10/2023

प्रश्न: Exim Bank MT Vacancy की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 10/11/2023

Leave a Comment