गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2021 (Gandhi Medical College Bhopal Recruitment 2021 in Hindi) – गैर शैक्षणिक 72 पद

गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2021: शासकीय गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में अभी हाल ही में 72 पदों पर गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती आमंत्रित की है। गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती 2021 के लिए मध्य प्रदेश के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो GMC Bhopal द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले।

गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2021

यदि आप गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2021 इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2021 जानकारी

Departmentगांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल मध्य प्रदेश
Post Nameस्टेनोग्राफर, स्टेनोटाइपिस्ट, कोडिंग क्लर्क, रिकार्ड क्लर्क और भृत्य (Peon)
Total Post72 पद
Salary10000-20000 रुपये
Job Categoryगैर शैक्षणिक पद
Apply Modeऑनलाइन फॉर्म
Locationभोपाल मध्य प्रदेश
Starting Date15/06/2021
Close Date02/09/2021

गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2021 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –-

शैक्षणिक योग्यता

पदनामशैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर12th पास और स्टेनोग्राफर का सर्टिफिकेट
स्टेनोटाइपिस्ट12th पास और स्टेनोटाइपिस्ट का सर्टिफिकेट
कोडिंग क्लर्क12th पास और कंप्यूटर डिप्लोमा साथ में 1 वर्ष का अनुभव
रिकार्ड क्लर्क12th पास और कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ CPCT हिंदी टाइपिंग से उत्तीर्ण
डॉक्यूमेंटलिस्ट12th पास और कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ CPCT हिंदी टाइपिंग से उत्तीर्ण
मेडिकल सोशल वर्करसोशल वर्क में मास्टर डिग्री
साइकेट्रिक सोशल वर्करमनोविज्ञान विषय में मास्टर डिग्री
असिस्टेंट लाइब्रेरियनलाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन
केटलॉगरलाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन
स्टुवर्डबीएससी होम साइंस से
भृत्य (Peon)आठवीं पास

वर्गवार पदों का विवरण

पदनामSTSCOBCUREWSभूतपूर्व
सैनिक
दिव्यांगकुल पद
स्टेनोग्राफर00010001
स्टेनोटाइपिस्ट323210011
कोडिंग क्लर्क10120004
रिकार्ड क्लर्क436720022
डॉक्यूमेंटलिस्ट00110002
मेडिकल सोशल वर्कर01000001
साइकेट्रिक सोशल वर्कर00110002
असिस्टेंट लाइब्रेरियन11100003
केटलॉगर00010001
स्टुवर्ड10120004
भृत्य4012050021
कुल पद147261780072

सैलरी

  • तीन महीने तक 10000 रूपये महीना दिया जायेगा। तीन महीने के बाद कार्य संतोषजनक होने पर नियमित पद पर भर्ती किया जायेगा। महगाई भत्ता व अन्य भत्ते शासन नियमानुसार लागु होंगे।

आवेदन फीस का विवरण

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए1200/-
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए/ ईडब्लूएस/ दिव्यांग1100/-
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति1000/-

आयु सीमा (01 जनवरी 2021 को)

  • न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में अलग से छूट रहेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि15/06/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि02/09/2021
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

जीएमसी भोपाल वैकेंसी 2021 के लिए दस्तावेज कौन कौन से होंगे?

01. आवेदक का नवीन फोटो
02. मूल निवासी
03. जाती प्रमाण पत्र
04. आधार कार्ड
05. शैक्षणिक योग्यता की सभी अंकसूची एवं प्रमाण पत्र

गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, GMC Bhopal Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद “Apply Online” लिंक को क्लिक करें।
03. अब फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. अब फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करें।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्पूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि शासकीय गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment