Gandhi Medical College Bhopal Vacancy | GMC Staff Nurse Bharti गाँधी मेडिकल कॉलेज स्टाफ नर्स सीधी भर्ती

Gandhi Medical College Bhopal Vacancy 2021 शासकीय गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल  में  GMC Staff Nurse Bharti 2021 की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए GMC Bhopal Jobs पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Gandhi Medical College Bhopal (GMC) ने 403 पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती आमंत्रित किया है। Gandhi Medical College Staff Nurse Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो GMC Bhopal द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में शासकीय गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में ऑफलाइन GMC Staff Nurse Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते हैं। Gandhi Chikitsa Mahavidhyalay Bharti 202 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले।

All details about Gandhi Medical College Bhopal Vacancy such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how to, etc given below-

यदि आप Gandhi Medical College Bhopal Vacancy 2021 इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

GMC Bhopal Vacancy Details

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
स्टाफ नर्स (महिला/पुरुष)403 पद01. भौतिक शास्त्र , रसायन शास्त्र और जिव विज्ञानं के साथ कक्षा 12वी उत्तीर्ण होना चाहिए।
02. शासकीय बी.एस.सी. (नर्सिंग) अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित।
03. म.प्र. नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन

महिला स्टाफ नर्स सीधी भर्ती हेतु- कुल 380 पद : वर्गवार पदों का विवरण

श्रेणीबिना वर्गभूतपूर्व सैनिकदिव्यांगयोग
अनारक्षित (UR)1001208120
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)1401015
अनुसूचित जाति (SC)53050462
अनुसूचित जनजाति (ST)65070577
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)901006106
योग3223523380

महिला स्टाफ नर्स संविदा भर्ती हेतु- कुल 23 पद : वर्गवार पदों का विवरण

श्रेणीबिना वर्गभूतपूर्व सैनिकदिव्यांगयोग
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)030003
अनुसूचित जाति (SC)0010102
अनुसूचित जनजाति (ST)11020114
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)0020204
योग14050423

आवेदन फीस का विवरण

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 1000/-
अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्लूएस / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग800/-

इक्छुक उम्मीदवार आवेदन शुल्क का आर.टी.जी.एस.टी. भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया गाँधी मेडिकल कॉलेज शाखा भोपाल में खाता क्र 10625211248 IFCS code SBIN0010140 कार्यालय अधिष्ठता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गाँधी चिकित्सा महाविधालय, स्वशासी संस्था भोपाल (म.प्र.) के नाम देय से प्रस्तुत करना होगा। रसीद के पीछे अभ्यर्थी को अपना पूरा नाम, पता तथा फोन नंबर यदि कोई हो तो लिखना अवश्य होगा।

आयु सीमा (01 जनवरी 2021 को)

  • न्यूनतम आयु सिमा : 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सिमा : 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयु सिमा में अलग से छूट रहेगी
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

जीएमसी भोपाल वैकेंसी 2021 के लिए दस्तावेज कौन कौन से होंगे?

01. सक्षम अधिकारी का अनुभव प्रमाण पत्र
02. मूलनिवासी
03. जाती प्रमाण पत्र
04. आधार कार्ड
05. शैक्षणिक योग्यता की सभी अंकसूची एवं प्रमाण पत्र
06. इन सभी मूलदस्तावेजो की एक एक स्वप्रमाणित छायाप्रति
07. आवेदक का नवीन फोटो

How To Apply For Gandhi Medical College Bhopal Vacancy 2021?

गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल वैकेंसी 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। gmc bhopal Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद GMC Bharti Form लिंक को क्लिक करें।
03. अब फॉर्म को डाउनलोड करके अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद पेमेंट रसीद, मूलनिवासी एवं जाती प्रमाण पत्र के मूलदस्तावेजो की एक स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ कार्यालय शासकीय गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में जमा करे।
05. अब आपके Job Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि01/04/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि12/04/2021

Gandhi Medical College Bhopal Vacancy के आवेदन करने के लिए महत्पूर्ण लिंक

Download Application FormClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि शासकीय गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

8 thoughts on “Gandhi Medical College Bhopal Vacancy | GMC Staff Nurse Bharti गाँधी मेडिकल कॉलेज स्टाफ नर्स सीधी भर्ती”

  1. सर इस वैकेंसी में में तीनों पॉइंट दे रखे हैं क्या वह तीनों अलग अलग है या एक ही उम्मीदवार के पास होना जरूरी है

    Reply
    • गाँधी मेडिकल कॉलेज स्टाफ नर्स सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास तीनो क्वालिफिकेशन होने चाहिए।

      Reply

Leave a Comment