MP GMC Bhopal Recruitment 2024: मध्य प्रदेश गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती, ये रही आवेदन प्रक्रिया

MP GMC Bhopal Recruitment 2024: मध्य प्रदेश शासकीय गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। GMC Bhopal Vacancy 2024 के द्वारा प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक और सहायक-प्राध्यापक के 39 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2024 के लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस आर्टिकल में MP GMC Bhopal Recruitment Notification 2024 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

Gandhi Medical College Bhopal Bharti 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो GMC Bhopal द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में शासकीय गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल में ऑफलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। MP GMC Bhopal Recruitment 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी अवलोकन कर ले।

MP GMC Bhopal Recruitment 2024 Details

पद का नामपद संख्या (सीधी भर्ती)पद संख्या (बैकलॉग भर्ती)
प्राध्यापक0302
सह-प्राध्यापक0303
सहायक-प्राध्यापक1315
कुल पद1920
MP GMC Bhopal Recruitment 2024 Details

GMC Bhopal Vacancy 2024 Salary

पद का नामसैलरी
प्राध्यापक144200-218200/- रूपये
सह-प्राध्यापक131400-217100/- रूपये
सहायक-प्राध्यापक68900-139900/- रूपये

GMC Bhopal Bharti 2024 Age Limit

पद का नामन्यूनतम आयुसीमा
प्राध्यापक35 वर्ष
सह-प्राध्यापक30 वर्ष
सहायक-प्राध्यापक25 वर्ष
Latest Popular Post
IB ACIO Grade 2 Vacancy 2023
MP NHM CHO Recruitment 2024
Allahabad High Court Recruitment 2024
JSSC Police Constable Recruitment 2024

GMC Bhopal Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन जारी करने की तिथि05/01/2024
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि25/01/2024 शाम 05:30 बजे तक

GMC Bhopal Recruitment 2024 Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 3000/-
अन्य पिछड़ा वर्ग / ईडब्लूएस / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग2000/-

आवेदकों को आवेदन शुल्क गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के खाते में IMPS/NEFT/ ऑनलाइन माध्यम द्वारा निचे बताये गए बैंक में जमा कराना होगा।

  • अकाउंट नाम: CEO & Dean Gandhi Medica College Bhopal
  • बैंक का नाम: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • अकाउंट नंबर: 10625211248
  • IFSC Code: SBIN0010140

GMC Bhopal Recruitment 2024 Selection Process

आवेदक का चयन इंटरव्यू के माध्यम किया जायेगा।

How To Apply For MP GMC Bhopal Recruitment 2024?

गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, GMC Bhopal Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद GMC Bharti 2024 Form लिंक को क्लिक करें।
03. अब फॉर्म को डाउनलोड करके अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद आवेदन फॉर्म को दस्तावेज के साथ पोस्ट ऑफिस के माध्यम से या स्वयं जाकर कार्यालय अधिष्ठाता, गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल, 462001 में जमा करे।

GMC Bhopal Recruitment 2024 Important Links

Download Application FormClick Here
Vacancy Amendment NotificationClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि शासकीय गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

GMC Bhopal Bharti 2024 FAQs

प्रश्न: GMC Bhopal Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 25/01/2024

प्रश्न: MP GMC Bhopal Vacancy 2023 एग्जीक्यूटिव के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: आवेदक MP GMC Bhopal की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके, कार्यालय को भेजना है।

Leave a Comment