GMC Vidisha Staff Nurse 368 Posts Admit Card 2021 – Download Now

GMC Vidisha Staff Nurse 368 Posts Admit Card 2021: अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी मेडिकल कॉलेज विदिशा, मध्य प्रदेश में स्टाफ नर्स के रिक्त 368 पदों पर भर्ती आमंत्रित कि थी, जिसके लिए सिर्फ महिला आवेदक ही फॉर्म भर सकती थी, उसके एडमिट कार्ड आ चुके है। एडमिट कार्ड की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। इस भर्ती में 322 पद सीधी भर्ती द्वारा और 46 पद संविदा कर्मचारियों द्वारा भरे जायेंगे | आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 10/05/2021 है | GMC Vidisha Staff Nurse रिजल्ट से सबंधित जानकारी भी इसी पोस्ट में मिलेगी |

GMC Vidisha Staff Nurse Recruitment 2021 – MP-Online Portal

All details about GMC Vidisha Staff Nurse Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

पद का नाम और कुल पद

सीधी भर्ती हेतु रिक्त पद – 322 पद

केटेगरीबिना वर्गभूतपूर्व सैनिकदिव्यांगकुल पद
जनरल72090586
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)27030232
SC44050352
ST55060465
OBC73090587
टोटल2713219322

संविदा हेतु आरक्षित पद – 46 पद

केटेगरीबिना वर्गभूतपूर्व सैनिकदिव्यांगकुल पद
जनरल10020113
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)07010008
SC05010107
ST12020115
OBC00020103
टोटल35080446

शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता
Staff Nurse (स्टाफ नर्स)01. अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से भौतिकशास्त्र, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान के साथ (10+2) 12वी पास हो।
02. बी.एससी नर्सिंग या जीएनएम सर्टिफिकेट।
03. एमपी नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

सैलरी

सैलरी28700/-

उम्मीदवार की आयु सीमा

न्यूनतम एवं अधिकतमआयु सीमा 01/01/2021 को
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु45 वर्ष
  • सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी |

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
जनरल1000/-
OBC/ EWS900/-
SC/ ST800/-

फॉर्म भरने के लिए डाक्यूमेंट्स

  • पासपोर्ट फोटो और साइन
  • मार्कशीट्स (10th, 12th, Diploma or Degree)
  • रजिस्ट्रेशन कॉपी
  • आईडी प्रूफ
  • अन्य प्रमाण पत्र जैसे की जाती प्रमाण पत्र

आवेदन करने की महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि24 अप्रैल 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि10 मई 2021
फॉर्म में त्रुटि सुधार हेतु अंतिम तिथि12 मई 2021
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि30 मई 2021
परीक्षा की तिथि05 जून 2021
रिजल्ट और मेरिट सूचि जारी करने की तिथि

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और इंटरव्यू के आधार पर होगा |

How To GMC Vidisha Staff Nurse 368 Posts Admit Card 2021?

GMC Vidisha Staff Nurse 368 Posts Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड करे:-

  1. सबसे पहले निचे दी गई लिंक “Download Admit Card” पर क्लिक करे।
  2. अब जो पेज खुलेगा उस पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि डालें।
  3. एडमिट कार्ड डाउनलोड करे।
  4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 05/06/2021 है।
  5. एडमिट कार्ड की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखे ताकि भविष्य में रिजल्ट डाउनलोड आसानी से कर पाएं |
  6. ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

यदि आप विदिशा स्टाफ नर्स एडमिट कार्ड 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

Download Admit CardClick Here
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि GMC Vidisha Staff Nurse Bharti 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

4 thoughts on “GMC Vidisha Staff Nurse 368 Posts Admit Card 2021 – Download Now”

Leave a Comment