शासकीय चिकित्सा महाविध्यालय खण्डवा भर्ती | GMC Khandwa Recruitment 2021

Govt Medical College Khandwa GMC Recruitment 2021: गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा में Paramedical Staff Bharti की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए GMC Khandwa Jobs  पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में Govt Medical College Khandwa ने लैब अटेंडेंट , ड्रेसर , डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट एवं स्टाफ नर्स के पदों के लिए भर्ती आमंत्रित कि है कुल 51 पदों पर भर्ती होगी।

खण्डवा कॉलेज मेडिकल भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो GMC Khandwa द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में mponline के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। स्टाफ नर्स भर्ती के लीये सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है |

GMC Khandwa Vacancy 2021 Details

Departmentगवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज खंडवा मध्य प्रदेश
Post Nameलैब अटेंडेंट, ड्रेसर, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट एवं स्टाफ नर्स
Total Post51 पद
Salary12000 – 28700 रुपये
Job Categoryमेडिकल जॉब
Apply Modeऑनलाइन फॉर्म
Locationखंडवा मध्य प्रदेश
Starting Date04/08/2021
Close Date05/09/2021

जीएमसी खंडवा भर्ती 2021 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –-

शासकीय चिकित्सा महाविध्यालय खण्डवा भर्ती के पद नाम एवं पद संख्या

पद नामपद संख्याशैक्षणिक योग्यता
लैब अटेंडेंट28बायोलॉजी केमिस्ट्री तथा फिजिक्स में 10+2 प्रणाली से 12वी परीक्षा उत्तीर्ण।
ड्रेसर0701. बायोलॉजी केमिस्ट्री तथा फिजिक्स में 10+2 प्रणाली से 12वी परीक्षा उत्तीर्ण।
02. तीन माह का ड्रेसर का प्रशिक्षण।
डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट04बायोलॉजी केमिस्ट्री तथा फिजिक्स में 10+2 प्रणाली से 12वी परीक्षा उत्तीर्ण।
स्टाफ नर्स1201. बायोलॉजी केमिस्ट्री तथा फिजिक्स में 10+2 प्रणाली से 12वी परीक्षा उत्तीर्ण।
02. भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (नर्सिंग) अथवा जनरल नर्सिंग एवं ज्येष्ठ प्रसूति विज्ञान प्रशिक्षित।
03. मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉउंसिल में पंजीकृत ।

GMC Bharti : आयु सीमा (01/01/2021 को)

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • आरक्षित उमीदवार को आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट रहेगी।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

जीएमसी खंडवा आवेदन फार्म शुल्क विवरण

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए1000 रूपये
ओबीसी वर्ग के लिए900 रूपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं निशक्तजन के लिए 800 रूपये
  • आवेदन फार्म में फीस का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और MP Online के माध्यम से जमा कर सकते है।

आवेदन करने की महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि04 अगस्त 2021
पेरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि03 सितम्बर 2021
स्टाफ नर्स के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि05 सितम्बर 2021

Govt Medical College Khandwa GMC Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके GMC Khandwa Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online Form लिंक को क्लिक करें।
03. अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें और फॉर्म का पेमेंट कर दे ।
05. अब आपका Form सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. अब आप भविष्य के लिए एक प्रति Print कर ले / Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें।

Those Candidates Who Are Interested in the above Vacancy and Completed the All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification and Apply Online 2021.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
GMC Paramedical Staff NotificationClick Here
GMC Staff Nurse NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment