IBPS PO Recruitment 2021 || IBPS PO भर्ती 2021 – आईबीपीएस पीओ XI के 4135 पदों पर भर्ती

IBPS PO Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती आमंत्रित की है। IBPS PO Recruitment के फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख 10/11/2021 है।  आईबीपीएस पीओ वेकैंसी के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो IBPS द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते है, अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में IBPS Online PO Vacancy Form प्रस्तुत कर सकते है।

IBPS PO भर्ती 2021 में कुल 4135 पद है। इस भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी निचे दी गई है। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।

IBPS PO Recruitment 2021
IBPS PO Recruitment 2021

IBPS PO XI Recruitment 2021 Short Summary

विभाग का नामइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS)
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर
योग्यताग्रेजुऐशन
कुल पद4135 पद
आयु सीमा20-30 वर्ष
अंतिम तिथि10/11/2021
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ibps.in

All details about IBPS PO XI Vacancy 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

IBPS PO Recruitment 2021 वर्गवार पदों की जानकारी

Post NameGeneralEWSOBCSCSTTotal
Probationary Officer (PO)160040411026793504135

IBPS PO XI Education Qualification शैक्षणिक योग्यता

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक)
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

आयु सीमा (दिनांक 01/10/2021 को)

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष
आयु सीमा में छूटसरकार द्वारा तक नियमो के अनुसार आयु सीमा में छूट अलग से रहेगी।

IBPS PO Online Form Application Fee आवेदन शुल्क

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग / EWS850/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग175/-
Pay the Examination Fee Through Online Fee Mode Debit Card, Credit Card, and Net Banking.

IBPS PO Form महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि20/10/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि10/11/2021
प्री एग्जाम ट्रेनिंगNov/Dec 2021
प्री ऑनलाइन एग्जाम डेट04-11 December 2021
मेन्स परीक्षा तिथिJan 2022

IBPS PO भर्ती 2021 कैसे भरे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, IBPS PO Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
03. अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे  अपनी सम्पूर्ण जानकारी सही भरे।
04. अब Login करके फॉर्म को पूर्ण रूप से भरे और पेमेंट कर दे और सबमिट करे।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें

IBPS PO Bharti 2021 के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment