IB Recruitment 2022: खुफिया विभाग में 766 पदों पर भर्ती – नौकरी का सुनहरा अवसर

IB ACIO Recruitment 2022: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस प्रक्रिया के जरिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में कुल 766 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 420 पद, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 212 पद, सिक्योरिटी असिस्टेंट के 120 पद, हलवाई सह कुक के 9 पद और केयरटेकर के 5 पद हैं। खुफिया विभाग भर्ती की अन्य जानकारी आयुसीमा , आवेदन प्रक्रिया , अंतिम तिथि एवं पदों की संख्या आदि की जानकारी निचे तालिकाओं में दी गयी है।

खुफिया विभाग रिक्ति विवरण-Vacancy Details

Name Of PostsNo. of Vacancy
Assistant Central Intelligence Officer – I / Executive70
Assistant Central Intelligence Officer – II / Executive350
Junior Intelligence Officer – I / Executive50
Junior Intelligence Officer – II / Executive100
Security Assistant / Executive100
Junior Intelligence Officer I 20
Junior Intelligence Officer II 35
Security Assistant20
Halwai Cum Cook09
Caretaker05
Junior Intelligence Officer07

IB Bharti 2022 Education Qualification

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। सिक्योरिटी या इंटेलिजेंस में भी 2 साल का अनुभव होना चाहिए। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ : Important Dates

  • अधिसूचना जारी दिनांक 04.07.2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 60 दिनों के भीतर
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Intelligence Bureau ACIO Recruitment आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार IB ACIO Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर भेज सकते हैं।

ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Leave a Comment