Intelligence Bureau Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 660 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास के लिए मौका

IB Bharti 2024: भारत की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आईबी भर्ती नोटिफिकेशन 2024 के अनुसार अलग अलग पदों के लिए कुल 660 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। 18 वर्ष से 56 वर्ष के उम्मीदवार अलग अलग पदों के हिसाब से आवेदन कर सकते है। चयनित उम्मीदवारों को डेढ़ लाख रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी डिटेल्स चेक कर सकते है और 3 मई 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Intelligence Bureau Recruitment 2024 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

ACIO-I एग्जीक्यूटिव 80 पदबैचलर डिग्री, सुरक्षा या ख़ुफिया कार्य में दो साल का अनुभव।
SA एग्जीक्यूटिव 100 पद10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस।
JIO-I एग्जीक्यूटिव 120 पद10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस।
ACIO-II एग्जीक्यूटिव 136 पदबैचलर डिग्री, सुरक्षा या ख़ुफिया कार्य में दो साल का अनुभव।
JIO-II एग्जीक्यूटिव 170 पद10वीं या समकक्ष योग्यता के साथ खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस।
JIO-I/MT 22 पद10वीं के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, 1 साल का ड्राइविंग अनुभव।
JIO-II टेक्नोलॉजी 8 पदसंबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/बैचलर डिग्री।
एसीआईओ-II/सिविल वर्क 3 पदबैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर की डिग्री।
केयरटेकर 5 पदइंटेलिजेंस ब्यूरो का कोई भी ग्रुप सी कर्मचारी जिसने पांच साल की नियमित सेवा की हो
हलवाई-कम-कुक 10 पद10वीं पास के साथ कैटरिंग डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, सरकारी विभाग या उपक्रम में 2 साल का अनुभव।
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर 1 पदकेंद्र सरकार या राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारी जो मूल कैडर या विभाग में नियमित आधार पर अनुरूप पद रखते हैं और गेस्टेटनर मशीनों के संचालन और रखरखाव में दक्षता रखते हैं।
पीए 5 पद12वीं पास होना जरूरी है। लेवल 4 में 10 साल का अनुभव।

शैक्षणिक योग्यता की और अधिक सही जानकारी के लिए उम्मीदवारो को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

आवेदन शुल्क:

  • कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

आयु सीमा:

  • अलग अलग पद अनुसार आयुसीमा अलग अलग है। 18 से 56 वर्ष

ऐसे करें आवेदन :

जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, वे आवेदन फॉर्म और बायो डाटा में सभी जानकारी भरकर संबधित डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजे “निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021”

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Leave a Comment