IOCL Refineries Apprentice Recruitment 2021; IOCL में 1900+ अप्रेंटिस पदों की निकली है भर्ती

IOCL Refineries Apprentice Recruitment 2021 : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में भर्ती की तलाश कर रहे युवा युवतियों के लिए आईओसीएल ट्रेड अपरेंटिस की job पाने का सुनहरा मौका है।

IOCL Refineries Apprentice Recruitment 2021
IOCL Refineries Apprentice Recruitment 2021

अभी हाल ही में Indian Oil Corporation Limited (IOCL)  ने बड़ी संख्या में  अपनी विभिन्न रिफाइनरी इकाइयों में ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। IOCL अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12/11/2021 है।

आईओसीएल ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो IOCL द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में नोटिफिकेशन में दी गयी जानकारी के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते है, जिसकी जानकारी निचे दी गई है। अब IOCL Refineries Apprentice Bharti 2021 से जुड़ी अहम डिटेल्स अवलोकन कर ले।

All details about IOCL अपरेंटिस भर्ती 2021 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply etc given below-

IOCL Refineries Apprentice Recruitment 2021 Short Notification

विभाग का नामIndian Oil Corporation Limited (IOCL)
पद का नामट्रेड अप्रेंटिस
IOCL भर्ती कहा के लिए होगी?गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया, मथुरा, पीआरपीसी, पानीपत, डिगबोई, बोंगईगांव और पारादीप
योग्यता10वीं/12वीं/ग्रेजुएट/डिप्लोमा डिग्री
कुल पद1968 पद
अंतिम तिथि12/11/2021

पदों का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
Trade Apprentice Data Entry Operator (DEO) Fresh Apprenticeship53किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास
Trade Apprentice Data Entry Operator (DEO) Skill Certificate Holders41किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास साथ में (स्किल सर्टिफिकेट) – डेटा एंट्री ऑपरेटर में कौशल प्रमाणपत्र
Trade Apprentice Secretarial Assistant69बीए / बीएससी / बीकॉम में बैचलर डिग्री
Trade Apprentice Accountant32बी.कॉम कॉमर्स में बैचलर डिग्री
Trade Apprentice Fitter205मैट्रिक के साथ 2 (दो) साल का आईटीआई फिटर
Trade Apprentice Attendant Operator4883 साल बी.एससी। (भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान / औद्योगिक रसायन विज्ञान)
Trade Apprentice Boiler80डिसिप्लिन – मैकेनिकल – 3 साल बी.एससी (भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान / औद्योगिक रसायन विज्ञान)
Technician Apprentice Chemical362केमिकल इंजीनियरिंग / रिफाइनरी एंड पेट्रो – केमिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
Technician Apprentice Mechanical236मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
Technician Apprentice Electrical285इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
Technician Apprentice Instrumentation117Instrumentation / Instrumentation & Electronics / Instrumentation & Control Engineering इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

IOCL Recruitment 2021 Notification- चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (दो घंटे की अवधि) में उनके द्वारा प्राप्त अंकों और पात्रता मानदंडों को पूरा करने के आधार पर प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

उम्मीदवार की आयु सीमा (31/10/2021 को)

पद नामअधिकतम आयु सीमा
डाटा एंट्री ऑपरेटर -A18 वर्ष
डाटा एंट्री ऑपरेटर -A24 वर्ष

IOCL Refineries Apprentice Recruitment 2021 फॉर्म भरने की फीस

पोस्ट का नामशुल्क
सभी पोस्ट के लिए 0/-

IOCL Recruitment 2021 Notification-महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • IOCL अप्रेंटिस ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 22 अक्टूबर 2021
  • IOCL जॉब नोटिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 12 नवंबर 2021 शाम 5 बजे तक
  • PWD उम्मीदवारों के लिए ईमेल के माध्यम से स्क्राइब के लिए निर्धारित प्रोफार्मा जमा करने की अंतिम तिथि – 13 नवंबर 2021
  • उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की संभावित तिथि – 16 नवंबर 2021 से 20 नवंबर 2021
  • IOCL अप्रेंटिस परीक्षा तिथि – 21 नवंबर 2021
  • IOCL अप्रेंटिस परिणाम दिनांक – 04 दिसंबर 2021
  • IOCL अप्रेंटिस डीवी तिथि – 13 से 20 दिसंबर 2021

IOCL अपरेंटिस भर्ती 2021 का फॉर्म कैसे भरे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, iocl Apprentice Bharti Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या IndianOil Recruitment Portal पर जाये ।
03. अब जिस पद के लिए आवेदन करना है उसका चयन करे और Proceed पर क्लिक करे
04. अब जिस Refinery के लिए आवेदन करना है उसका चयन करे और फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरे ।
05. फॉर्म को अंतिम तिथि के पूर्व सफलतापूर्वक ऑनलाइन भरे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति अपने पास रख ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP ICMR Jabalpur Recruitment 2021 महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

यदि आप IOCL Apprentice Recruitment 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

IOCL में कितने पदों पर भर्ती निकली है ?

IOCL में कुल 1968 पदों पर अपरेंटिस की भर्ती निकली है

IOCL अपरेंटिस की सैलेरी कितनी है

IOCL Apprentice की सैलेरी 12,100 से 27,300 है

IOCL अपरेंटिस भर्ती कहा के लिए निकली है

गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया, मथुरा, पीआरपीसी, पानीपत, डिगबोई, बोंगईगांव और पारादीप

2 thoughts on “IOCL Refineries Apprentice Recruitment 2021; IOCL में 1900+ अप्रेंटिस पदों की निकली है भर्ती”

Leave a Comment