jila rojgaar karyalay bhopal job fair 2024

जिला रोजगार कार्यालय भोपाल के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 14 मार्च समय 10:30 बजे से जिला रोजगार कार्यालय भोपाल में के. एन्ड. के. सोशल रिसोर्स एवं डेवलपमेंट कंपनी द्वारा विशेषकर महिला/पुरुषों के बीएससी नर्सिंग / जनरल नर्सिंग के जर्मनी में जॉब करने का सुनहरा अवसर तथा अन्य कम्पनिया भी सम्मिलित हो रही है। अन्य कंपनियों की योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नाकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा इत्यादि है।

रोजगार मेले में ये कंपनियां सम्मिलित हो रही है :-

  1. के. एन्ड. के. सोशल रिसोर्स एवं डेवलपमेंट – बीएससी नर्सिंग / जीएनएम / आयु 42 वर्ष से कम / 2200- 3500 यूरो प्रतिमाह
  2. माँ शारदा इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड – बैंकिंग सेक्टर में कस्टमर केयर / वेतन 8000 से 10000 प्लस इंसेंटिव
  3. एनआईआईटी भोपाल – आई.सी.आई.सी.आई /एक्सिस बैंकिंग सेक्टर में मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर के पदों हेतु अवसर
  4. भारतीय एयरटेल कंपनी में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफीसर एवं एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों हेतु अवसर
  5. दैनिक भास्कर भोपाल में प्लांट अटेंडेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर के पदों हेतु अवसर
  6. एचडीबी फाइनेंस में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर सुनहरा अवसर वेतन इंसेंटिव अन्य भत्ते सहित

पात्रता मापदंड:

  • बी.एससी. (नर्सिंग) / जीएनएम
  • भारतीय पंजीकृत नर्से
  • आयुसीमा: 40 वर्ष से कम
  • लिंग: महिला/पुरुष
  • विभाग: सभी
  • जर्मन भाषा प्रमाणन- ए1, ए2, बी1 या बी2 एक फायदा होगा

फायदे:

  • हवाई टिकट और वीजा नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जायेगा।
  • प्रेक्टिस लाइसेंस प्राप्त करने के बाद परेशानी मुक्त पारिवारिक स्थानांतरण

अतिरिक्त भत्ते:

  • 100 प्रतिशत मुफ्त भर्ती
  • बी2 स्टार का प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए मुफ्त जर्मन भाषा प्रशिक्षण
  • नि:शुल्क वीजा प्रस्करण
  • जर्मन सरकारी प्राधिकरण द्वारा मुफ्त दस्तावेज अनुवाद और सत्यापन
  • जर्मन जीवनशैली की मुफ्त कोचिंग और प्रशिक्षण

स्थान: जिला रोजगार कार्यालय भोपाल

दिनांक: 14 मार्च 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now