LNMU Guest Teacher Recruitment 2021 | गेस्ट टीचर्स की बंपर वैकेंसी, 50,000 तक मिलेगा वेतन

LNMU Guest Teacher Recruitment 2021 : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) बिहार में गेस्ट टीचर्स भर्ती 2021 की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए Guest Faculty Jobs पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में Lalit Narayan Mithila Vishwavidhyalay (LNMU) में गेस्ट टीचर्स के 602 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती निकाली गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 सितम्बर है।

Bihar Guest Teacher 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online LNMU Guest Faculty Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

Guest Teacher Vacancy Short Details

Departmentललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) बिहार
Post Nameगेस्ट टीचर्स भर्ती 2021
Total Post602 पद
Salary50,000 रुपये मासिक तक
Qualificationसंबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री
Apply Modeऑनलाइन
Locationबिहार
Starting Date26/08/2021
Close Date16/09/2021

All details about Guest Teacher Bharti such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

यदि आप बिहार गेस्ट फैकल्टी भर्ती 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

एलएमएनयू गेस्ट टीचर भर्ती 2021 : पदों की जानकरी

पद का नामपद संख्यापद का नामपद संख्या
हिंदी27 पदहोम साइंस06 पद
मैथिली08 पदपॉलिटिकल साइंस34 पद
संस्कृत21 पदसाइकोलॉजी42 पद
अंग्रेजी33 पदसोशियोलॉजी23 पद
ऊर्दू10 पदफिजिक्स54 पद
फिलॉस्फी10 पदकेमिस्ट्री57 पद
पर्शियन03 पदबॉटनी72 पद
म्युजिक ड्रामा03 पदजूलॉजी46 पद
इकोनोमिक21 पदमैथमेटिक्स46 पद
जियोग्राफी22 पदकॉमर्स22 पद
हिस्ट्री42 पद

Guest Faculty : शैक्षणिक योग्यता का विवरण

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री और नेट या एसएलईटी या एसईटी पास होना चाहिए।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

LNMU Teacher Bharti के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा (1 जनवरी 2021 को)

पद नामआयु सीमा
गेस्ट टीचर्स भर्ती के लिए आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य वर्ग के लिए0/-
ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए0/-
एससी / एसटी सामान्य वर्ग के लिए0/-

गेस्ट टीचर्स वेकैंसी की महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि26 अगस्त 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि16 सितंबर 2021
आवेदन पत्र की हॉर्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि24 सितंबर 2021

एलएमएनयू गेस्ट टीचर भर्ती के लिए फॉर्म कैसे भरे ?

बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने गेस्ट टीचर्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। Bihar LNMU Guest Teacher Notification 2021 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें। और रजिस्ट्रेशन करे और लॉगिन करे
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
06. ऑनलाइन आवेदन के प्रिंटआउट की प्रति (आवेदन पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर) सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ दिनाँक 24/09/2021 को 17:00 बजे या इससे पहले स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट / कुरियर द्वारा निम्न पते पर पहुँच जाना चाहिए।
Registrar, L N Mithila University, Kameshwarnagar, Darbhanga – 846008
07. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि LNMU Guest Teacher Recruitment 2021 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

Leave a Comment