MP Anganwadi Bharti : आँगनवाड़ी मे निकली कार्यकर्त्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती

Madhya Pradesh Anganwadi Bharti: महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा MP Anganwadi Bharti 2022 के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। जारी अधिसूचना के अनुसार मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका के कुल 230 पदों पर चम्बल संभाग के मुरैना , श्योपुर एवं भिंड जिलों में भर्ती निकली है। 5वीं महिला भी इन पदों पर आवेदन कर सकती है। इक्छुक एवं योग्य महिला उम्मीदवार MP Anganwadi Recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता रखती है वो अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकतेी हैं। आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी जैसे आयुसीमा, आवेदन फॉर्म, शैक्षणिक योग्यता आदि की संपूर्ण जानकारी यहाँ दी गयी है।

Madhya Pradesh Anganwadi Bharti Notification

विभाग का नामसंचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश
पदनामआंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका
कुल रिक्ति230 पद
नौकरी करने का स्थानमध्यप्रदेश
आवेदन करने का तरीकाऑफलाइन
अंतिम तिथि29 अप्रैल 2022
श्रेणीआंगनवाड़ी भर्ती
वेबसाइटmpwcdmis.gov.in
Madhya Pradesh Anganwadi Bharti

MP Anganwadi Vacancy 2022 रिक्त पदों की संख्या

पद का नामपदों की संख्या
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता66 पद
आंगनवाड़ी सहायिका161 पद
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता03 पद

मुरैना आंगनवाड़ी भर्ती 2022 पदों की जानकारी

परियोजना नामआँगनवाड़ी कार्यकर्ताआँगनवाड़ी सहायिकामिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता
अम्बाह370
बानमौर260
जौरा 1040
जौरा 2030
कैलारस030
खडियाहार330
मुरैना ग्रामीण460
मुरैना शहरी 280
पहाड़गढ़490
सबलगढ़960
पोरसा380
योग30630

श्योपुर आंगनवाड़ी भर्ती 2022 पदों की जानकारी

परियोजना नामआँगनवाड़ी कार्यकर्ताआँगनवाड़ी सहायिकामिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता
श्योपुर ग्रामीण 11140
श्योपुर ग्रामीण 2120
श्योपुर शहरी220
कराहल4100
विजयपुर ग्रामीण 1400
विजयपुर ग्रामीण 2120
योग13300

भिंड आंगनवाड़ी भर्ती 2022 पदों की जानकारी

परियोजना नामआँगनवाड़ी कार्यकर्ताआँगनवाड़ी सहायिकामिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता
अटेर1111
गोरमी010
भिंड ग्रामीण5122
भिंड शहरी 2130
गोहद560
लहार5100
मौ210
मिहोनारोन040
मेहगांव380
बरोही020
योग23683

MP Anganwadi Bharti 2022 – Selection Process चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त होने के बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और सभी महिला अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

MP Anganwadi भर्ती 2022 – Age Limit & Relaxation

मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती में उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए|

MP Anganwadi Education Qualification शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनवाड़ी सहायिका न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण

मध्य प्रदेश एमपी आंगनवाडी भर्ती के लिए इस प्रकार आवेदन करे

  1. सबसे पहले उम्मदीवार निचे दिए ऑफिसियल अधिसूचना का अवलोकन अवश्य करे।
  2. फिर निचे दिए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे या आंगनवाड़ी केंद्र से आवेदन फॉर्म प्राप्त करे।
  3. आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरे।
  4. संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
  5. जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |

MP Anganwadi Recruitment 2022 Important Links

Download FormClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

एमपी में आंगनवाड़ी में कहा भर्ती निकली है ?

चम्बल संभाग में

MP Aganwadi Bharti 2022 शैक्षणिक योग्यता क्या है?

न्यूनतम 5वीं पास

Madhya Pradesh Anganwadi Bharti 2022 में कुल कितने पद है?

230 पद

1 thought on “MP Anganwadi Bharti : आँगनवाड़ी मे निकली कार्यकर्त्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती”

Leave a Comment