मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की सीधी भर्ती mp government jobs

MP Anganwadi Bharti 2021 (Anganwadi Vacancy 2021): कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश में MP Anganwadi Karyakarta Bharti की तलाश कर रही युवतियों के लिए MP Aganwadi Jobs  पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग ने मध्य प्रदेश के खण्डवा जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए भर्ती आमंत्रित कि है।

MP Anganwadi Bharti 2021

खंडवा आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो WCD Khandwa Anganwadi Recruitment 2021 द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि 18/11/2021 के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा ग्रामीण कार्यालय हरसूद रोड रतागढ़ मे ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। इस फॉर्म के लीये सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकती है |

WCD MP Anganwadi Bharti 2021 Details

Departmentमहिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश
Post Nameआंगनवाड़ी कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी सहायिका
Total Post10 पद
Salary6500 – 20200 रुपये
Job Categoryआंगनवाड़ी जॉब
Apply Modeऑफलाइन फॉर्म
Locationआंगनबाड़ी भर्ती खंडवा
Starting Date
Close Date18/11/2021

एमपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्तवपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –-

मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती जिलेवार सूची 2021

1Agar Malwa / अगर मालवा आंगनवाड़ी भर्ती27Mandla / मंडला
2Alirajpur / अलीराजपुर आंगनवाड़ी भर्ती28Mandsaur / मंदसौर
3Anuppur / अनुपूर आंगनवाड़ी भर्ती29Morena / मोरेना
4Ashoknagar / अशोकनगर आंगनवाड़ी भर्ती30Narsinghpur / नरसिंगपुर
5Balaghat / बालाघाट आंगनवाड़ी भर्ती31Neemuch / नीमुच
6Barwani / बरवानी आंगनवाड़ी भर्ती32Niwari / निवारी
7Betul / बेतुल आंगनवाड़ी भर्ती33Panna / पन्ना आंगनवाड़ी भर्ती
8Bhind / भिंड आंगनवाड़ी भर्ती34Raisen / रायसेन आंगनवाड़ी भर्ती
9Bhopal / भोपाल आंगनवाड़ी भर्ती35Rajgarh / राजगढ़ आंगनवाड़ी भर्ती
10Burhanpur / बुरहानपुर आंगनवाड़ी भर्ती36Ratlam / रतलाम आंगनवाड़ी भर्ती
11Chhatarpur / छतरपुर आंगनवाड़ी भर्ती37Rewa / रीवा आंगनवाड़ी भर्ती
12Chhindwara / छिंदवाडा आंगनवाड़ी भर्ती38Sagar / सागर आंगनवाड़ी भर्ती
13Damoh / दमोह आंगनवाड़ी भर्ती39Satna / सतना आंगनवाड़ी भर्ती
14Datia / दतिया आंगनवाड़ी भर्ती40Sehore / सीहोर आंगनवाड़ी भर्ती
15Dewas / देवास आंगनवाड़ी भर्ती41Seoni / सिवनी आंगनवाड़ी भर्ती
16Dhar / धार आंगनवाड़ी भर्ती42Shahdol / शहडोल आंगनवाड़ी भर्ती
17Dindori / डिंडोरी आंगनवाड़ी भर्ती43Shajapur / शाजापुर आंगनवाड़ी भर्ती
18East Nimar / पूर्व निमार आंगनवाड़ी भर्ती44Sheopur / श्योपुर आंगनवाड़ी भर्ती
19Guna / गुना आंगनवाड़ी भर्ती45Shivpuri / शिवपुरी आंगनवाड़ी भर्ती
20Gwalior / ग्वालियर आंगनवाड़ी भर्ती46Sidhi / सीधी आंगनवाड़ी भर्ती
21Harda / हरदा आंगनवाड़ी भर्ती47Singrauli / सिंगरौली आंगनवाड़ी भर्ती
22Hoshangabad होशंगाबाद आंगनवाड़ी भर्ती48Tikamgarh / टीकमगढ़ आंगनवाड़ी भर्ती
23Indore / इन्दोर आंगनवाड़ी भर्ती49Ujjain / उज्जैन आंगनवाड़ी भर्ती
24Jabalpur / जबलपुर आंगनवाड़ी भर्ती50Umaria / उमरिया आंगनवाड़ी भर्ती
25Jhabua / झाबुआ आंगनवाड़ी भर्ती51Vidisha / विदिशा आंगनवाड़ी भर्ती
26Katni / कटनी आंगनवाड़ी भर्ती52West Nimar / पच्छिम निमार आंगनवाड़ी भर्ती

खंडवा आंगनवाड़ी वैकेंसी 2021

जिलाआंगनवाड़ी कार्यकर्ताआंगनवाड़ी सहायिका
कोरगला1
जसवाड़ी1
ग्राम रोहणी1
बल्दुआ डोंगरी1
लोहारी1
बोरगांव खुर्द1
अटूटभिकारी1
भकराड़ा1
सुरगांव बंजारी1
कोलगांव1

एमपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता नगरीय / ग्रामीण क्षेत्रो के लिएशैक्षणिक योग्यता आदिवासी क्षेत्रो के लिए
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker)उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वी/11वी बोर्ड उत्तीर्णउम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वी/12वी बोर्ड उत्तीर्ण
आंगनवाड़ी सहायिका (Anganwadi Sahayika) /
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (Mini Aganwadi worker)
उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्णउम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी उत्तीर्ण

एमपी आंगनवाड़ी khandwa के लिए आयु सीमा

  • कम से कम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए |
  • अधिकतम उम्र 45 से अधिक ना हो।

MP Anganwadi Recruitment 2021 आवेदन फीस

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य / EWS / ओबीसी0/-
एससी / एससटी0/-

मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया

Khandwa Anganwadi Jobs 2021 के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग होशंगाबाद संभाग द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» मेरिट सूची
» मेडिकल टेस्ट
» दस्तावेज सत्यापन
मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी सरकारी नौकरी चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Wcd Mp Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

खंडवा आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के लिए आवेदन ऐसे करे

  1. सबसे पहले हम आपको ये बता दे की जिस ग्राम या वार्ड में वकेंसी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम, शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का निवासी होना चाहिए |
  2. ऊपर दी गई जानकारी अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्रों की सूची, आवेदन पत्र का प्रारूप और अन्य योग्यताएं संबंधित कार्यालय एवं सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है |
  3. संबंधित संभाग की महिला आवेदक अपने पूर्णत भरे आवेदन – पत्र मय आवश्यक सहपत्रों ( जैसे : – मार्कशीट , जाति , मूल निवासी , विधवा परित्यता आदि ) सहित जिले के सम्बंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय ( एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा ग्रामीण कार्यालय हरसूद रोड रतागढ़ ) में अंतिम दिनांक तक कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप में जमा कर प्राप्ति अभि – स्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।
  4. अधिक जानकारी के लिए विभाग को कॉल या मेल भी कर सकते है –

Those Candidates who Are Interested in the above Vacancy and Completed the All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification and Apply Offline 2021.

एमपी आंगनवाड़ी भर्ती 2021 Important Links:

Download FormClick Here
Official WebsiteClick Here

25 thoughts on “मध्य प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की सीधी भर्ती mp government jobs”

  1. गाँव भक्तिया पंचायत कालीघाटी तेहसिल पेटलावद जिला झाबुआ मध्य प्रदेश

    Reply

Leave a Comment