MP Bhopal Rojgar Mela 2022; भोपाल जिले में रोजगार मेले का आयोजन, 20000 तक मिल सकती है सैलरी

MP Bhopal Rojgar Mela 2022: मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा भोपाल शहर में 28 जुलाई 2022 को जॉब फेयर ( भोपाल रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल रोजगार मेले में 10 से अधिक कंपनी रिक्रूटमेंट करने आ रही है। भोपाल जॉब फेयर मे नर्सिंग, टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, सेल्स अफसर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव आदि कई पदों पर भर्तियां होंगी। एमपी भोपाल जॉब फेयर का आयोजन 28 जुलाई 2022 को मॉडल आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड, भोपाल में किया जायेगा। इस रोजगार मेले से सबंधित सभी जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

MP Bhopal Rojgar Mela 2022
MP Bhopal Rojgar Mela 2022

MP Bhopal Rojgar Mela 2022 Short Notification

राज्य का नाममध्य प्रदेश
कंपनी का नाम108 और 100 डायल इमरजेंसी मैनेजमेंट ट्रेनिंग इन्स्टीटयूट प्राइवेट लिमिटेड, एल.आई.सी आफ इंडिया, PEYTM, श्री शिवम ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड, मेग्नम BPO, IMPS, अटेम्पस प्राइवेट लिमिटेड, फाइव एस डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड, फयूजन माइक्रो फाइनेंस भोपाल, टेक्नोटास्क प्राइवेट लिमिटेड, एच.डी.बी. फाइनेंस जैसी कंपनी
पद का नामहैवी वाहन चालक, इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन, नर्सिंग, टेली कॉलर, एचआर रिक्ररूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, हेल्पर, ट्रेनिज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर, माइक्रो फाइनेंस एक्जीक्यूटिव, ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्सनिस्ट आदि
योग्यता10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री आदि
वेतनपद के अनुसार 8 हजार से लेकर 20 हजार तक का वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमापोस्ट पर आधारित (18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के आवेदक)
आवेदन का माध्यमOffline
रोजगार मेले का आयोजन28 जुलाई 2022
कार्यक्रम स्थल का पतामॉडल आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड, भोपाल

How to Apply for MP Bhopal Rojgar Mela 2022?

रोजगार कार्यालय भोपाल द्वारा बताया गया है की सभी इच्छुक आवेदक मॉडल आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड, भोपाल रोजगार मेले में समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर विभिन्न कपंनियों को साक्षात्कार दे सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए, साथ ही अलग अलग कंपनी में आयु सीमा अलग अलग हो सकती है। इस जॉब फेयर में 20 हजार तक सैलरी मिल सकती है। कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर भर्ती की जाएगी। सभी आवेदकों को कोविड-19 के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बिना मास्क रोजगार मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यार्थियों को कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। 

आयोजन दिनांक28/7/2022 सुबह 10:30 बजे से
कार्यक्रम स्थल का पतामॉडल आईटीआई गोविंदपुरा, रायसेन रोड, भोपाल
अन्य सरकारी नौकरियां
MPPSC New Vacancy 2022
JSSC Stenographer Bharti 2022
Navy Agniveer MR Bharti 2022
RITES Recruitment 2022
JIPMER Recruitment 2022

1 thought on “MP Bhopal Rojgar Mela 2022; भोपाल जिले में रोजगार मेले का आयोजन, 20000 तक मिल सकती है सैलरी”

Leave a Comment