MP College Admission 2023 Process, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया

MP College Admission 2023-24 : उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक (यूजी) कोर्स और स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा CLC सातवें चरण की ऑनलाइन समय सारणी जारी कर दी गई है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश पाने के इक्छुक विद्यार्थी Epravesh Online Admission Form के द्वारा आवेदन कर सकते है, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है।

MP College Admission 2023 के लिए एक चरण और छह CLC चरण हो चुके है, अब विभाग द्वारा सातवां चरण शुरू किया गया है। एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2023-24 के द्वारा 12th और स्नातक या ग्रेजुएशन पास या जिनका रिजल्ट आने वाला है, आवेदक BA/ B.Sc./ B.Com./ BBA/ MA/ M.Sc./ M.Com./ BCA आदि कई कोर्स में एडमिशन ले सकते है। MP College Admission 2023 के तहत ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए आवेदन करने की समय सारणी निचे दी गई है।

MP College Admission 2023
MP College Admission 2023

Table of Contents

MP College Admission 2023-24 Overview

विभाग का नामउच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश
पोस्ट टाइपएडमिशन फॉर्म
शैक्षणिक वर्ष2023-2024
कोर्स का नामBA/ B.Sc./ B.Com./ BBA/ MA/ M.Sc./ M.Com./ BCA आदि कई कोर्स
योग्यताबारहवीं या ग्रेजुएशन पास
आयुसीमानिर्धारित नहीं
लेटेस्ट राउंडसातवां CLC राउंड
रजिस्ट्रेशन की तिथि12 सितम्बर 2023 से 16 सितम्बर 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epravesh.mponline.gov.in/

MP College Admission 2023 समय सारणी

मध्य प्रदेश कॉलेज में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 7th चरण की जानकारी निचे दी गई है। आवेदक 16 सितम्बर 2023 तक अपने रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

गतिविधिआरंभ तिथिअंतिम तिथि
रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग12 सितम्बर 202316 सितम्बर 2023
ऑनलाइन या ऑफलाइन दस्तावेज परिक्षण13 सितम्बर 202318 सितम्बर 2023
मेरिट सूचि जारी करने की तिथि20 सितम्बर 2023
ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान या अपग्रेडेशन का विकल्प भरना20 सितम्बर 202326 सितम्बर 2023
अपग्रेडेशन के आवेदकों को अलॉटमेंट लेटर जारी करना27 सितम्बर 2023
अपग्रेडेशन के आवेदकों द्वारा प्रवेश शुल्क का भुगतान27 सितम्बर 202330 सितम्बर 2023

epravesh mponline Online Admission Registration Fees

चरणफीसविशेष
प्रथम चरण में पंजीयन100/-समस्त छात्राओं के लिए निशुल्क
सी.एल.सी. चरण में पंजीयन500/-विलम्ब शुल्क सहित
पोर्टल शुल्क50/-स्नातक प्रथम वर्ष / स्नाकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2023 योग्यता

  • UG (Under Graduate): विद्यार्थी 12th पास हो या सप्लिमेंट्री हो।
  • PG (Post Graduation): विद्यार्थी ग्रेजुएशन पास हो या अंतिम वर्ष के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हो।

Age Limit for MP College Admission 2023

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अधिकतम आयुसीमा की बाध्यता को ख़त्म कर दिया गया है। अब आवेदक के लिए कोई भी आयुसीमा का बंधन नहीं होगा।

एमपी कॉलेज एडमिशन 2023 चरण (MP College Admission 2023 Process)

1. प्रवेश हेतु पंजीयन (Registration)

सबसे पहले आवेदकों को Epravesh की ऑफिसियल वेबसाइट https://epravesh.mponline.gov.in/ पर जाकर अपना पंजीयन करना होगा। ऑनलाइन पंजीयन के समय आवेदक को कोर्स और विद्यालय का चयन भी करना होगा। पंजीयन करने के बाद आवेदकों को एक यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा। आवेदक विभाग द्वारा जारी MP College Admission 2023 Time Table के अनुसार समय समय पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

2. महाविद्यालय / पाठयक्रम का चयन (Choice Filling)

आवेदक MP College Admission 2023-24 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में पंजीयन के समय आवेदक न्यूनतम 1 एवं अधिकतम 15 महाविद्यालयों/ पाठ्यक्रमों का चयन करते हुए विकल्प चयन (चॉइस फिलिंग) कर सकेंगे। ऐसे आवेदक जो ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत एक से अधिक संकाय में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पृथक-पृथक पंजीयन करना होगा।

3. आवश्यक प्रमाण पत्रों को अपलोड करना (Documents Upload)

ई सत्यापित आवेदकों को कोई भी दस्तावेज अपलोड नहीं करना होगा केवल अधिभार के इक्छुक आवेदकों को सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जिन आवेदकों का ई-सत्यापन नहीं हुआ है ऐसे आवेदकों को पंजीयन के समय ई-सत्यापन हेतु निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे –

  • न्यूनतम अर्हकारी परीक्षा की अंकसूची
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • संवर्ग प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अधिभार सम्बन्धी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)

4. दस्तवेजों का सत्यापन (Documents Verification)

पंजीकृत आवेदकों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए महाविद्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदक के दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया शासकीय महाविद्यालयों के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न होगी।

5. मेरिट लिस्ट (Merit List)

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अर्हकारी परीक्षा में प्राप्तांक एवं अधिभार (यदि देय हो तो) को जोड़कर समग्र अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। सामान्य और आरक्षित वर्ग के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनेगी।

6. आवंटन प्रकिया (Allotment Process)

ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शामिल समस्त महाविद्यालयों को प्रथम चरण की आवंटन सूची पोर्टल पर उनकी लॉगिन आईडी पर उपलब्ध रहेगी आवेदक द्वारा संबंधित महाविद्यालय के ऑनलाइन शुल्क भुगतान पश्चात प्रवेश विद्यार्थियों की सूची सभी महाविद्यालय अपनी लॉगिन आईडी पर देख सकेंगे। शुल्क भुगतान उपरांत आवेदक द्वारा प्रवेश निरस्त कराने पर ऐसे विद्यार्थियों की सूची भी पोर्टल प्रदर्शित होगी।

इसके उपरांत छात्रों द्वारा any Faculty, Generic Elective, Vocational Course का ऑनलाइन चयन किया जाना

7. शुल्क का भुगतान स्वयं/किओस्क द्वारा (Fees Payment)

कॉलेज मिलने के बाद आवेदक को एडमिशन फीस की प्रथम किश्त ऑनलाइन जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क जमा करते समय आवेदक को पात्रता अनुसार योजना का चयन कर शुल्क जमा करना है।

सभी आवेदक ध्यान रखे प्रवेश शुल्क का भुगतान होने पर ही प्रवेश सुनिश्चित माना जायेगा

How to apply for MP College Admission 2023-2024?

1. आवेदकों को सर्वप्रथम MP College Admission 2023 प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है।
2. पंजीयन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्‍न जानकारी जैसे: मार्कशीट पर अंकित रोल नंबर, परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं मेरिट में लाभ लेने हेतु संबंधित दस्तावेज एवं अधिभार प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
3. सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे अधिभार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
4. पंजीयन हेतु आवेदकों को पंजीयन फार्म में निम्‍न टैब दी गई हैं: 1. Basic Details , 2. Contact Details (Mobile No.) , 3. Reservation & Weightage , 4. Qualification , 5. Upload Photo & Signature , 6. Upload Document, 7. Print Preview, 8. Proceed & Lock Registration (Pay Registration Fee) 9. Choice Filling.
5. आवेदकों द्वारा पंजीयन में Basic Details Save करते ही उसके द्वारा फार्म में Registered Mobile No. पर OTP आयेगा। आवेदक द्वारा OTP सत्‍यापित (Verify) करने पर एक एप्लीकेंट आईडी (Application Id) प्राप्त होगी, आवेदकों को अपना पासवर्ड बनाना होगा, जिसे आवेदक सुरक्षित रख लें, एप्लीकेंट आईडी (Application Id) ही आवेदकों का लॉगिन आईडी होगा, इसके माध्यम से आवेदक फार्म को पुनः देख / भर सकेगा।
समस्त आवश्यक जानकारी पंजीयन फार्म में भरने एवं पंजीयन शुल्‍क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत पंजीयन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
6. आवेदक जब तक पंजीयन शुल्‍क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक पंजीयन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
7. आवेदक च्वाइस फिलिंग करने से पूर्व पोर्टल से अपनी पसंद अनुसार पाठ्यक्रम/ विषय की पात्रता सुनिश्चित कर लें। पाठ्यक्रम/ विषय एवं कॉलेज कोड की जानकारी एकत्र कर लें, ताकि च्वाइस फिलिंग करने में आसानी हो।
8. आवेदकों द्वारा च्वाइस फिलिंग (महाविद्यालयों की प्राथमिकता चयन) करने के उपरांत पंजीयन के समय दर्ज मोबाइल पर प्राप्‍त OTP के माध्यम से च्वाइस फिलिंग लॉक की जा सकेगी। लॉक करने से पूर्व आवेदक स्वयं महाविद्यालयों की प्राथमिकता में सुधार कर सकेंगे। च्वाइस फिलिंग लॉक होने के बाद कोई भी संशोधन आवेदक स्‍वयं नहीं कर सकेंगे। संशोधन केवल Help Centre ( शासकीय महाविद्यालय ) के माध्‍यम से हो सकेंगे।
9. आवेदक स्वयं पंजीयन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्‍ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
10. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, केन्द्रीय शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश राज्य open मण्डल के डाटा से नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, लिंग एवं विषय समूह के मार्कशीट से मिलान होने पर ही आवेदक का पंजीयन ऑनलाइन सत्यापित माना जायेगा।
11. इस तरह आवेदक MP College Admission 2023 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते है।

Documents for MP College Admission 2023

  • Photo and sign
  • Aadhar card
  • 10th mark sheet
  • 12th mark sheet
  • caste certificate (SC/ST/OBC)
  • Income Certificate (SC/ST/OBC)
  • EWS Certificate (जनरल केटेगरी के ऐसे आवेदकों के लिए जो आरक्षण का लाभ लेना चाहते है)
  • Domicile Certificate
  • Samagra ID 

एमपी कॉलेज एडमिशन फॉर्म 2023-24 महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online for UGClick Here
Apply Online for PGClick Here
Check EligibilityClick Here
Search CollegeClick Here
समय सारणीClick Here
Notification for mp college admission formClick Here
Official WebsiteClick Here

MP College Admission 2023-24 FAQs

प्रश्न: एमपी कॉलेज एडमिशन 2023 के लिए कैसे आवेदन करे?

उत्तर: आवेदकों को epravesh की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना है।

प्रश्न: एमपी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कौन सा राउंड चल रहा है?

उत्तर: छठवा CLC राउंड

प्रश्न: MP College Admission 2023-24 के लिए आवेदन तिथि क्या है?

उत्तर: 28 अगस्त 2023 से 01 सितम्बर 2023

Leave a Comment