MP CPCT March Exam 2022 | एमपी सीपीसीटी फॉर्म 2022; फॉर्म से जुडी सभी जरुरी जानकारी

MP CPCT March Exam 2022: मध्य प्रदेश MAP IT द्वारा कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (CPCT) के लिए ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किये है, जिसके लिए आवेदक को ऑनलाइन फॉर्म भरना है। सीपीसीटी फॉर्म 05 फरवरी से 16 फरवरी 2022 तक भरायेंगे साथ ही CPCT की परीक्षा 04, 05, और 06 मार्च 2022 को होगी। कंप्यूटर से सबंधित सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे आवेदकों के लिए सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा यह एग्जाम लिया जाता है। जिसमे कैंडिडेट को हिंदी इंग्लिश टाइपिंग और COMPUTER नॉलेज के आधार पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। MP CPCT March Exam 2022 के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरी पोस्ट को पढ़े –

MP CPCT March Exam 2022
MP CPCT March Exam 2022

MP CPCT March Exam 2022 Short Details

Exam NameMP CPCT Exam 2022
CPCT Exam Centerभोपाल,  इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, सतना
Qualification12th
Apply Modeऑनलाइन मोड
Starting Date05/02/2022
Close Date16/02/2022
Exam MonthMarch 2022

MP CPCT क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Computer Proficiency Certification Test (CPCT) परीक्षा का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य आवेदक को कंप्यूटर दक्षता का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना है। इसकी मदद से आवेदक कंप्यूटर से सबंधित पदों के लिए राज्य सरकारी परीक्षाओ में शामिल हो सकता है जैसे कि – Clerical Grade-3/ Office assistant/ Data Entry operators, etc., सीपीसीटी प्रमाण पत्र (स्कोर कार्ड) की वैधता अवधि प्रमाण-पत्र जारी होने के दिनांक से सात (07) वर्ष निर्धारित की गई है (निर्देश अनुभाग में “CPCT के लिए आदेश” देखें) । सीपीसीटी पोर्टल पर नवीन नियम पुस्तिका देखें |

Education Qualification

  • आवेदक कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।

Application Fees

वर्ग का नाम शुल्क 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए660 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए660 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए660 /-
  • आवेदक फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Important Date

फॉर्म आरम्भ होने की तिथि05/02/2022
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि16/02/2022
परीक्षा की तिथि04, 05 और 06 मार्च 2022

How to Fill MP CPCT March Exam Form 2022?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CPCT Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दिए गए “Apply Online” लिंक को क्लिक करें।
03.  अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP CPCT Important Link

Apply OnlineClick Here

Leave a Comment