MP CPCT March Exam 2022 | एमपी सीपीसीटी फॉर्म 2022; फॉर्म से जुडी सभी जरुरी जानकारी
By Vikram Rajput
/ February 8, 2022 February 8, 2022
MP CPCT March Exam 2022: मध्य प्रदेश MAP IT द्वारा कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (CPCT) के लिए ऑनलाइन फॉर्म आमंत्रित किये है, जिसके लिए आवेदक को ऑनलाइन फॉर्म भरना है। सीपीसीटी फॉर्म 05 फरवरी से 16 फरवरी 2022 तक भरायेंगे साथ ही CPCT की परीक्षा 04, 05, और 06 मार्च 2022 को होगी। कंप्यूटर से सबंधित सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे आवेदकों के लिए सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा अवसर है। मध्य प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा यह एग्जाम लिया जाता है। जिसमे कैंडिडेट को हिंदी इंग्लिश टाइपिंग और COMPUTER नॉलेज के आधार पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। MP CPCT March Exam 2022 के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरी पोस्ट को पढ़े –
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Computer Proficiency Certification Test (CPCT) परीक्षा का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य आवेदक को कंप्यूटर दक्षता का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना है। इसकी मदद से आवेदक कंप्यूटर से सबंधित पदों के लिए राज्य सरकारी परीक्षाओ में शामिल हो सकता है जैसे कि – Clerical Grade-3/ Office assistant/ Data Entry operators, etc., सीपीसीटी प्रमाण पत्र (स्कोर कार्ड) की वैधता अवधि प्रमाण-पत्र जारी होने के दिनांक से सात (07) वर्ष निर्धारित की गई है (निर्देश अनुभाग में “CPCT के लिए आदेश” देखें) । सीपीसीटी पोर्टल पर नवीन नियम पुस्तिका देखें |
व्हाट्सएप्प पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here
Education Qualification
आवेदक कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
Application Fees
वर्ग का नाम
शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
660 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
660 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए