MP Guest Teacher Bharti 2021 | अतिथि शिक्षक भर्ती शासकीय कन्या शिक्षा परिसर धरमपुरी जिला धार

Atithi Shikshak Vacancy 2021 MP: शासकीय कन्या शिक्षा परिसर धरमपुरी जिला धार में शैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु 6वी से 12वी तक अध्यापन कार्य हेतु रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक भर्ती (guest teacher) के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। अनुबंधित मासिक मानदेय के आधार पर अतिथि शिक्षक पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं

MP Guest Teacher Bharti 2021
MP Guest Teacher Bharti 2021

mp guest faculty recruitment 2021 Short Details

Departmentशासकीय कन्या शिक्षा परिसर धरमपुरी जिला धार
Post Nameगेस्ट टीचर पदों पर भर्ती
Total Post14 पद
SalaryMPSARAS द्वारा निर्धारित मानदेय
Qualificationन्यूनतम स्नातक
Apply Modeऑफलाइन मोड
Locationधरमपुरी मध्य प्रदेश
Starting Date14/09/2021
Close Date28/09/2021

Guest Teacher Bharti Dharampuri Subject Wise Details

पद नामविषयकुल पद
अतिथि शिक्षक पीजीटीजीव विज्ञान01
अतिथि शिक्षक पीजीटीभौतिकी01
अतिथि शिक्षक पीजीटीराजनीति01
अतिथि शिक्षक पीजीटीअर्थशास्त्र01
अतिथि शिक्षक पीजीटीभूगोल01
अतिथि शिक्षक पीजीटीरसायन शास्त्र01
अतिथि शिक्षक पीजीटीअंग्रेजी01
अतिथि शिक्षक पीजीटीहिंदी01
अतिथि शिक्षक टीजीटीहिंदी01
अतिथि शिक्षक टीजीटीसामाजिक विज्ञान01
अतिथि शिक्षक टीजीटीअंग्रेजी01
अतिथि शिक्षक टीजीटीसंस्कृत01
अतिथि शिक्षक टीजीटीगणित01
व्यायाम शिक्षक टीजीटी (महिला)खेल कूद01

Atithi Shikshak Education Qualification शैक्षणिक योग्यता

पद नामशैक्षणिक योग्यता
अतिथि शिक्षक पीजीटी
अतिथि शिक्षक टीजीटी
01. पीजीटी हेतु संबंधित विषय में न्यूनतम 60% अंकों से स्नातकोत्तर उपाधि।
02. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड।
03 हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यम में पढ़ाने की दक्षता।
अतिथि शिक्षक टीजीटीटीजीटी हेतु संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए तथा स्नातक में भी 50% अंक अनिवार्य है।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएड द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
व्यायाम अनुदेश टीजीटी (महिला)स्नातक 50% अंकों के साथ B.P.ed. अनिवार्य।

गेस्ट टीचर आवेदन फॉर्म शुल्क विवरण

वर्ग का नाम शुल्क 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए0 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए0 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए0 /-

अतिथि शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021 22 last date

आवेदन प्रारंभिक तिथि14/09/2021
आवेदन अंतिम तिथि28/09/2021

अतिथि शिक्षक चयन प्रक्रिया

प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत प्राप्तांको एवं अनुभव अंकों के आधार पर मेरिट सूची अनुसार अतिथि शिक्षकों का पैनल तैयार कर वरीयता क्रम के अनुसार जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित करने पर अध्यापन हेतु आमंत्रित किया जावेगा।

Guest Teacher Bharti Girls Education Complex Dharampuri के लिए आवेदन कैसे करे

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, कार्यालय प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर धरमपुरी जिला धार अतिथि शिक्षक भर्ती Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन निर्धारित प्रारूप में सभी दस्तावेजों की प्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर निर्धारित दिनांक 28/09/2021 तक स्वयं अथवा पंजीकृत डाक द्वारा विद्यालय के कार्यालय प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर धर्मपुरी के नाम कार्यालयीन समय में जमा करें।
03. शासकीय विद्यालय जो सीबीएसई पाठ्यक्रम से संचालित हैं मैं अध्यापन अनुभव धारी अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी।
04. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

NotificationClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि शासकीय कन्या शिक्षा परिसरधरमपुरी जिला धार Atithi Shikshak Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें।

1 thought on “MP Guest Teacher Bharti 2021 | अतिथि शिक्षक भर्ती शासकीय कन्या शिक्षा परिसर धरमपुरी जिला धार”

Leave a Comment