MP Guest Teacher: मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी

Madhya Pradesh education portal news : लोक शिक्षण निदेशालय, मध्य प्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी किया है।

शैक्षणिक सत्र 2022 23 के लिए Guest Teacher रिक्तियों का अपडेशन कार्य 15 जुलाई 2022 से प्रारंभ किया जाएगा एवं जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त हैं वहां 20 जुलाई 2022 को SMC/ SMDC की बैठक पद रिक्त होने की स्थिति में आयोजित की जाएगी। जबकि 21 जुलाई 2022 को निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।

Madhya Pradesh Atithi Shikshak Bharti Time Table

गतिविधियांसमयसीमा
रिक्तियों का अपडेशन15 जुलाई 2022

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण – जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध है एवं पद रिक्त है।

SMC/SMDC की बैठक (पद रिक्त होने की स्थिति में) 20 जुलाई 2022
निर्देशों के अनुसार अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करना21 जुलाई 2022

अतिथि शिक्षकों का आमंत्रण – जिन विद्यालयों में पैनल उपलब्ध नहीं है।

अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों का प्रदर्शन20 जुलाई 2022 से
विद्यालय द्वारा आवेदन प्राप्त करना (जिनका स्कोर कार्ड उपलब्ध हो)21 – 23 जुलाई 2022 तक
एसएमडीसी की बैठक25 जुलाई 2022
अतिथि शिक्षक आमंत्रण तथा विद्यालय में ज्वाइनिंग26 जुलाई 2022

उल्लेखनीय है कि सीएम राइस स्कूलों में भी शिक्षक विषय शिक्षकों के रिक्त पद पर उसी प्रक्रिया के तहत अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में अतिथि शिक्षकों को ऑफलाइन आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

2 thoughts on “MP Guest Teacher: मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षकों की भर्ती का शेड्यूल जारी”

  1. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता जरूर लाएं

    Reply

Leave a Comment