MP ICAR Bhopal Recruitment 2022:Indian Council of Agricultural Research [ICAR] Bhopal द्वारा यंग प्रोफेसनल स्कीम के तहत यंग प्रोफेसनल की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर Administrative Officer, ICAR NIHSAD, Anand Nagar, Bhopal, 462022 में जमा करवा सकते है। यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी। ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अगस्त 2022 है। MP ICAR Bhopal Recruitment 2022 से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की – शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फीस, सलेक्शन प्रोसेस, महत्वपूर्ण तिथि, और आवेदन कैसे करे, आदि निचे दी गई है –
आपसे अनुरोध है की सरकारी नौकरी की ताजा जानकारी पाने के लिए आप हमारे OFFICIAL TELEGRAM चैनल और WHATSAPP GROUP को जरूर ज्वाइन करे।
ICAR-NIHSAD की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.nihsad.nic.in/index.html पर जाए |
वहा आपको “Career” का आप्शन दिखेगा, जिसमे Current Vacancy पर क्लिक करे।
अब जॉब टाइटल “Engagement of three (03) temporary positions of Young Professional-II under ICAR-Young Professional Scheme” के सामने डाउनलोड पर क्लिक करे |
फॉर्म डाउनलोड करे, उसमे अपनी डिटेल्स भरे, साथ ही नोटीफिकेसन अच्छे से पढ़े |
फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता के डाक्यूमेंट्स, एक्सपीरियंस लैटर यही है तो, और आई डी प्रूफ की कॉपी भी साथ में भेजें |
व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here