एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021 – 2022 || MP ITI Admission Form 2021 in hindi

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021 – 2022: मध्य प्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, कौशल विकास संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा शासकीय आईटीआई और प्राइवेट आईटीआई में सत्र 2021 – 2022 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग करने की प्रक्रिया 19 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। जो आवेदक पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए, वो रजिस्ट्रेशन करके अगले चरणों में चॉइस फिलिंग कर पाएंगे।

MP ITI में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की जा रही है, जिसकी अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2021 है। जो आवेदक अभी तक रजिस्ट्रेशन या चॉइस फिलिंग नहीं कर पाए, वे भी आवेदन कर सकते है साथ ही अन्य राज्य आवेदक भी आवेदन कर सकते है।

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। आईटीआई पास करने के बाद आवेदक कई सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है। इलेक्ट्रीशियन और फिटर हमेशा से विद्यार्थियों की पहली पसंद रहा है।

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021
एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021

Table of Contents

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021 – 2022

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021 के बारे में सारी जानकारी जैसे कि- educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification and how to apply, आदि निचे दी गई है –

You can get admission to State Council for Vocational Training [SCVT] and National Council for Vocational Training [NCVT] Course in the Government Industrial Training Institutes (ITI), Madhya Pradesh.

ट्रेड या कोर्स के नाम

  • Electrician
  • Fitter
  • Turner
  • Welder
  • Carpenter
  • Steno [Hindi & English]
  • Draftsman Mechanical
  • Draftsman Civil
  • Mechanic Diesel Engine
  • Machinist
  • Instrument Mechanic
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Electronics Mechanic
  • Meson
  • Tractor Mechanic
  • Mechanic Fridge and AC
  • Machinist Grinder
  • Tools & Die maker (Die and Molds)
  • Plastic Processing Operator
  • Computer Hardware and Network Maintenance [COPA]

शैक्षणिक योग्यता

  • दसवी पास किसी भी राज्य से।
  • न्यूनतम आयु सीमा: 14 वर्ष

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए दस्तावेज

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • दसवी और यदि दसवी के बाद कुछ किया है तो मार्कशीट
  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र

अलोटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए दस्तावेज क्या लगेंगे ?

  • दसवी की मार्कशीट
  • मूल निवासी
  • जाती प्रमाण पत्र [OBC/SC/ST]
  • आय प्रमाण पत्र [OBC/SC/ST]

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

आवेदन की फीस

  • Admission Registration Fees: 35/-
  • Choice Filling Fees: 50/-
  • Correction Fees: 15/-

Applicants are required to pay fees online using internet banking/debit card/credit card.

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

चयन प्रक्रिया

विद्यार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

मेरिट लिस्ट

दसवी कक्षा में मिले अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। अच्छे मार्क्स होने पर बेहतर ट्रेड मिलने की सम्भावना ज्यादा होती है।

MP आईटीआई एडमिशन डेट 2021 (आईटीआई रजिस्ट्रेशन डेट 2021)

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए विभिन्न विभागों का टाइम टेबल भी अलग है। विभिन्न विभाग जैसे की पुलिस आईटीआई, प्राइवेट आईटीआई, आईएमसी आईटीआई, सीटीएस आईटीआई, और डीएसटी आईटीआई, है। इन सभी का टाइम टेबल निचे दिया गया है।

शासकीय कॉलेज महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रियाप्रारम्भ होने की तिथिअंतिम तिथि
रजिस्ट्रेशन15 अक्टूबर 202119 अक्टूबर 2021
भुगतान न किए गए रजिस्ट्रेशन का भुगतान15 अक्टूबर 202119 अक्टूबर 2021
चॉइस फिलिंग15 अक्टूबर 202119 अक्टूबर 2021
रजिस्ट्रेशन में सुधार (चॉइस फिलिंग का पेमेंट फिर से करे।)15 अक्टूबर 202119 अक्टूबर 2021
छटवी चयन सूची जारी करने की तिथि26 अक्टूबर 2021
छटवी चयन सूची के आवेदकों का प्रवेश27 अक्टूबर 202130 अक्टूबर 2021

प्राइवेट कॉलेज महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रियाप्रारम्भ होने की तिथिअंतिम तिथि
संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन15 अक्टूबर 202119 अक्टूबर 2021
इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार15 अक्टूबर 202119 अक्टूबर 2021

Police आई.टी.आई. ऑनलाइन काउंसलिंग महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रियाप्रारम्भ होने की तिथिअंतिम तिथि
संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन

IMC आई.टी.आई. ऑनलाइन काउंसलिंग महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रियाप्रारम्भ होने की तिथिअंतिम तिथि
संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन15 अक्टूबर 202119 अक्टूबर 2021

DST आई.टी.आई. ऑनलाइन काउंसलिंग महत्वपूर्ण तिथियां

प्रक्रियाप्रारम्भ होने की तिथिअंतिम तिथि
संस्थाओं/व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन15 अक्टूबर 202119 अक्टूबर 2021
इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार15 अक्टूबर 202119 अक्टूबर 2021

एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • नोटीफिकेसन को अच्छे से पढ़े।
  • आईटीआई के लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल की वेबसाइट https://iti.mponline.gov.in/ पर जाए।
  • यहाँ आपको आईटीआई काउंसलिंग का आप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपको शासकीय और प्राइवेट आईटीआई का आप्शन दिखाई देगा।
  • जिसके लिए भी आप आवेदन करना चाहे, उस पर क्लिक करे।
  • अपनी सारी जानकारी डाले, फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करे।
  • अंत में फॉर्म को डाउनलोड करे।

महत्वपूर्ण लिंक्स

RegistrationClick Here
Choice FillingClick Here
First Round ListClick Here
Time TableClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

एमपी आईटीआई से संबधित प्रश्न

1. MP आईटीआई के फॉर्म 2021 में कब भरे जाएंगे?

फॉर्म भरे जा रहे है, रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर है।

2. MP आईटीआई रजिस्ट्रेशन डेट कब तक है?

अंतिम तारीख 15 सितम्बर है।

35 thoughts on “एमपी आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2021 – 2022 || MP ITI Admission Form 2021 in hindi”

  1. Please sirji jaroor reply Dena
    Sir mujhe clc round mein electrician ncvt mil gya tha Mera allotment letter bhi aa gya tha .
    Maine admission bhi Le liya tha
    Ab sir bol rhe jinka admission clc round mein
    Hua unka electrician scvt ho gya
    Sir please bta Dena 😭😭😭😭

    Reply
  2. Sir nhi mera name first list me aya tha par mere 84% he mujhe walder Mila tha Mene admission nhi Kara ya Kya hoga par
    Mene update ke liye nhi dala tha usme Ghar par aa ke dekh to walder ka dekh aab Kya karu

    Reply

Leave a Comment