MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2021: मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्ये के मूल निवासी विद्यार्थियों के लिए मेधावी विद्यार्थी योजना स्कालरशिप चालू की है। इस स्कालरशिप के लिए हर साल लाखो विद्यार्थी द्वारा फॉर्म भरे जाते है। मेधावी विद्यार्थी योजना द्वारा बारहवी में 70% प्रतिशात अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों के ग्रेजुएशन की पढाई का सारा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाता हैएमपी MMVY Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, जो की बिलकुल निशुल्क है। MP मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 – 2022 सत्र के लिए जल्द ही ऑनलाइन फॉर्म स्टार्ट होंगे। फॉर्म से संबधित सारी जानकारी इसी पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।

MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2021
MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2021

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना [MMVY Portal] Short Notification

स्कालरशिप का नामMP मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
योग्यताबारहवीं
किस राज्य के लिएमध्य प्रदेश
आयु सीमाआयु सीमा निश्चित नहीं है।
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/Default.aspx

मेधावी विद्यार्थी योजना हेतु क्या पात्रता है?

इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों ने माध्य‍मिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों अथवा सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों एवं मध्ययप्रदेश के निवासी होने के साथ-साथ उनके पिता/पालक की वार्षि‍क आय रूपयें 6 लाख से कम हो, ऐसे विद्यार्थियों को निम्नांकित स्नातक स्तर की शिक्षा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क राज्य् शासन द्वारा वहन किया जायेगा। योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं वह वास्तविक शुल्क (मेस शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड्कर) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा म0प्र0 निजी विश्वीविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं, का ही भुगतान किया जायेगा।

MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2021 के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

  • विद्यार्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • माध्य‍मिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों अथवा सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों।
  • मध्ययप्रदेश के निवासी होने के साथ-साथ उनके पिता/पालक की वार्षि‍क आय रूपयें 6 लाख से कम हो।
  • इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त/अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम हो।
  • मेडिकल की पढाई हेतु नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल/डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य्प्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो। भारत सरकार के संस्थानों जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है, के अभ्यर्थियों को भी पात्रता होगी।
  • विधि की पढाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टर (CLAT) अथवा स्व‍यं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रींय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वतविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो।
  • भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्रीकोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर।
  • राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) में प्रवेश प्राप्त करने पर।
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

MP MMVY आयु सीमा (Age Limit)

  • आयु सीमा निश्चित नहीं है।

MP मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 आवेदन फीस (Application Fees)

  • सभी केटेगरी के आवेदकों के लिए : 0/-

MP MMVY जरुरी दस्तावेज (Documents Required)

  • Photo
  • Samagra ID
  • 10th Mark Sheet
  • 12th Mark Sheet
  • Adhar Card
  • Yearly Fees Details
  • Income Certificate Details

MP मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 महत्वपूर्ण तारीख (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथिजल्द ही अपडेट किया जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिजल्द ही अपडेट किया जायेगा।

MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2021 – 2022 के लिए कैसे आवेदन करे?

  • Madhya Pradesh Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Scholarship Portal की ऑफिसियल वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/Default.aspx पर जाएँ |
  • “New Registration 2021-2022” लिंक पर क्लिक करे |
  • अपनी सम्पूर्ण जानकारी डालकर फॉर्म को सबमिट करे |
  • सफलता पूर्वक फॉर्म भरने के पश्चात प्रिंटआउट निकाले और अपने दस्तावेजो के साथ कॉलेज में जमा करे |
  • Contact Number for Any Problem: 0755-2660063

MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2021 महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here

यदि आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now