MP Lab Technician Bharti 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती

MP Lab Technician Bharti 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश  में MP NHM Lab Technician Bharti के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुशार MP NHM Jobs के लिए प्रयोगशाला तकनीशियन के कुल 283 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जाएगी। लेबोरेटरी टेक्नीशियन भर्ती की तलाश कर रहे योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) मध्य प्रदेश द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि 30 जनवरी 2022 के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Website में दी गयी जानकारी के माध्यम से MP NHM Lab Technician Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं।

Madhya Pradesh Lab Technician Vacancy 2022 से सम्बंधित अन्य जानकारी जैसे : आवेदन कैसे करे , अंतिम तिथि , आधिकारिक अधिसूचना, आयुसीमा और शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित सभी जानकरी निचे तालिकाओं में दी गयी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की MP Lab Technician jobs 2022 के लिए आवेदन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े।

MP Lab Technician Bharti Notification

विभाग का नाम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश (MPNHM)
विज्ञापन
पद का नामसंविदा प्रयोगशाला तकनीशियन (लेबोरेटरी
टेक्नीशियन)
जॉब का प्रकारGovt Jobs
योग्यताग्रेजुएशन
कुल पद283 पद
अंतिम तिथि30/02/2022
आवेदन का माध्यमOnline Form
ऑफिसियल वेबसाइटwww.sams.co.in
MP Lab Technician Bharti 2022

MP Lab Technician Bharti 2022 Vacancy Details

पदनामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
संविदा प्रयोगशाला तकनीशियन283 पदलेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा के साथ में एमपी पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण

MP Lab Technician Age Limit As on 01/01/2022

न्यूनतम एवं अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष

MP NHM Lab Technician Selection Process

  1. संविदा प्रयोगशाला तकनीशियन (लेबोरेटरी टेक्नीशियन) के चयन के लिए स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (सैमस) द्वारा एमसीक्यू (MCQs) आधारित ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
  2. विभाग द्वारा अंतिम रूप प्रदान किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर सैमस के माध्यम से सीबीटी आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी
  3. परीक्षा केंद्र भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, सागर
  4. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दौरान परीक्षा के लिए केंद्र की पसंद प्रदान कर सकते हैं

MP NHM Lab Technician Exam Fee

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य:-0/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-0/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-0/-
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

How to Apply for MP Lab Technician Bharti 2022 ?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके। NHM Lab Technician Vacancy Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या सेम्स लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट www.sams.co.in पर जाये।
03. अब mp nhm Recruitment पेज ओपन होगा यहाँ Lab Technician Vacancy पर क्लिक करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
विभागीय विज्ञापनApply Online
Join Our Telegram Pageआधिकारिक वेबसाइट
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुपसरकारी नौकरी

MP लैब तकनीशियन भर्ती फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि क्या है?

Lab Technician फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 फरवरी 2022 है।

NHM Lab Technician भर्ती ऑनलाइन फॉर्म के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

www.nhmmp.gov.in ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आधिकारिक वेबसाइट है।

MP Lab Technician Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा क्या है?

लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिग्री या डिप्लोमा

Leave a Comment