MP NHM Recruitment 2022; मध्य प्रदेश स्वास्थ विभाग में भर्ती, 30 मई है अंतिम तारीख

MPMP NHM Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश में संविदा आधार पर स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट भर्ती की तलाश कर रहे युवक- युवतियों के लिए MP NHM Jobs  पाने का सुनहरा मौका है, अभी हाल ही में National Health Mission (NHM) द्वारा स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के 1222 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। MP NHM Recruitment 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Website में दी गयी जानकारी के माध्यम से MP NHM Online Form प्रस्तुत कर सकते हैं। MP NHM Recruitment 2022 से सबंधित अन्य जानकारी इसी पोस्ट में निचे शेयर की गई है।

All details about MP NHM Recruitment 2022 such as educational qualification, age limit, application fee, selection process, Important Date, Notification, Admit Card, Syllabus, Result and how-to, etc given below-

MP NHM Recruitment 2022
MP NHM Recruitment 2022

MP NHM Recruitment 2022 Details

पद नामकुल पदसैलरी
संविदा स्टाफ नर्स (Staff Nurse)61120000/-
संविदा फर्मासिस्ट61115000/-

MP NHM Bharti 2022 Educational Qualification

पद नामशैक्षणिक योग्यता
संविदा स्टाफ नर्स (Staff Nurse)GNM /बी.एससी नर्सिंग
संविदा फर्मासिस्टफार्मा में डिप्लोमा या डिग्री
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

MP NHM Vacancy 2022 Age Limit

न्यूनतम एवं अधिकतमआयु सीमा 01/01/2022 को
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष
  • शासन के अनुसार आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

MP NHM Online Form Fees

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य:-0/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-0/-
अनु. जाति / अनु. जनजाति :-0/-

MP NHM Recruitment 2022 Important Dates

आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि01/05/2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि30/05/2022

How To Apply for MP NHM Recruitment 2022?

एमपी एनएचएम भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP NHM Vacancy Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे या सेम्स लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट www.sams.co.in पर जाये।
03. अब MP NHM New Vacancy के पेज पर पहुँच जायेंगे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
05. और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

MP NHM Recruitment 2022 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Staff Nurse & Pharmasist Online Form Job Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें। यदि आप MP NHM Recruitment 2022 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

4 thoughts on “MP NHM Recruitment 2022; मध्य प्रदेश स्वास्थ विभाग में भर्ती, 30 मई है अंतिम तारीख”

Leave a Comment