एमपी जिला एवं जनपद पंचायत भर्ती इंटरव्यू तारीख और मेरिट के बारे कैसे पता चलेगा?

MP Panchayat Recruitment 2021: अभी हाल ही में मध्य प्रदेश जिला पंचायत और जनपद पंचायत में 1140 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके फॉर्म MP-Online Portal से 30 नवंबर तक भरायेंगे। यह रिक्रूटमेंट CEDMAP द्वारा की जा रही है। इस Recruitment के लिए परीक्षा नहीं होगी सीधे Merit और Interview के आधार पर युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा। आज हम पूरी प्रोसेस के बारे में बात करने वाले है कि कैसे आपको Merit और Interview के बारे में पता चलेगा। यदि आपको अभी तक आपने इस भर्ती के बारे में जानकारी नहीं है तो आप MP Panchayat Bharti 2021 लिंक पर क्लिक करके जानकारी पा सकते है। MP CEDMAP Result 2022 जारी कर दिया गया है।

MP CEDMAP Recruitment 2021 Interview and merit की प्रक्रिया के बारे में हम बात करे उससे पहले यदि आप ये जानना चाहते है कि मेरिट कैसे बनेगी तो MP CEDMAP Recruitment 2021 merit लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।

MP Panchayat Recruitment 2021 interview
MP Panchayat Recruitment 2021 interview

CEDMAP Recruitment 2021 Interview and merit

मध्य प्रदेश सेडमैप द्वारा विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी जरूर दी गई है। जब से भर्ती आई है कई दोस्त जानना चाह रहे है इंटरव्यू कब होगा, इसके बारे में कैसे पता चलेगा, मेरिट कब आएगी। उन्ही के प्रश्नो को ध्यान में रखते हुए ये पोस्ट लिखी गई है। CEDMAP (सेडमैप) के नोटिफिकेशन में इंटरव्यू की निश्चित तारीख नहीं दी गई है लेकिन कैसे इसके बारे में पहले पता चलेगा उस बारे में निर्देश दिए गए है।

MP CEDMAP फॉर्म भरने के बाद विभाग एक Cut-off लिस्ट जारी करेगा, जिससे यह पता चलेगा की कितने आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। MP CEDMAP द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि इंटरव्यू से सम्बंधित जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आएगी इसलिए फॉर्म को सबमिट करने से पहले दोनों को अच्छे से चेक करे। इसके अलावा कुछ अन्य दिशा निर्देश में भी दिए गए है जिनकी जानकारी निचे है।

CEDMAP Recruitment 2021 Interview and merit महत्वपूर्ण बिंदु

1. सभी जरुरी दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना है।
2. ऑनलाइन अपलोड किये गए डाक्यूमेंट्स को इंटरव्यू के समय ओरिजनल डाक्यूमेंट्स के साथ चेक किया जायेगा।
3. सबसे पहले मेरिट बनाई जाएगी फिर मेरिट में आये आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा और फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।
4. कितने नंबर पर कट ऑफ रखा जायेगा, यह सेडमैप निर्धारित करेगा।
5. मेरिट कैसे बनेगी इसकी लिंक देखे।
6. जिला एवं विकासखंड पर चयनित अभ्यर्थी अपनी पसंदीदा जगह लेने के लिए सेडमैप को बाध्य नहीं कर सकते, ये अधिकार सिर्फ सेडमैप के पास ही होगा।
7. साक्षात्कार/नियुक्ति से संबंधित सूचना सेडमैप/एमपी ऑनलाइन द्वारा केवल ई –मेल के माध्यम से दी जायेगी ।
8. आवेदक को अपना वैध ई –मेल आईडी आवेदन के सांथ देना होगा ताकि सेडमैप/एमपी ऑनलाइन सूचना उस ई-मेल पर कर सके।
9. आवेदक के ई-मेल पर ई-मेल ना मिलने की जानकारी का बहाना आवेदक नहीं बनायेगा, तो सेडमैप /एमपी ऑनलाइन उसे मान्य नहीं करेगा ।
10. उन चयनित उम्मीदवार को सेडमैप प्राथमिकता देगा जो उम्मीदवार अपनी नियुक्ति उपस्थिति तत्काल करने की इच्छा रखेगा ।
11. ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने के लिए OTP आवश्यक है जो फॉर्म में दिए गए आपके ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। कृपया वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखना ना भूलें ।

सभी पेसा (PESA) जिले और ब्लॉक और अन्य जिले और ब्लॉक की लिस्ट भी निचे देख सकते है। PESA क्या है इसके बारे में निचे बताया गया है।

सेडमैप के जिले और ब्लॉक की लिस्ट

Download Merit List for InterviewClick Here
PESA District & Block ListClick Here
District list CEDMAP 2021Click Here
District & Block list CEDMAP 2021Click Here

MP CEDMAP Recruitment 2021 Important Question

Q.1 PESA District or PESA BLOCK का मतलब क्या है?

Ans.: PESA यानी पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) क़ानून 1996 में आया था। इसे आदिवासी-बहुल क्षेत्र में ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लाया गया था।

Q.2 MP Panchayat Bharti 2021 के इंटरव्यू कब होंगे?

Ans.: आयोग द्वारा निश्चित तारीख को नहीं दी गई लेकिन कैसे पता चलेगा इसके बारे में जरूर बताया गया है।

13 thoughts on “एमपी जिला एवं जनपद पंचायत भर्ती इंटरव्यू तारीख और मेरिट के बारे कैसे पता चलेगा?”

  1. Kya msc computer science waale bhi apply kar sakte hai computer operator k liye.mahila k liye age limit kya hai.general waale bhi apply kar sakte hai.plz reply

    Reply

Leave a Comment