MP PNST Counselling 2021 | MP PNST कॉउंसलिंग 2021 – जाने कैसे आवेदन करे

MP PNST कॉउंसलिंग 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा अभी कुछ समय पहले शासकीय नर्सिंग महाविध्यालय के बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) के लिए होने वाली एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट आया था, जिसमे MP PNST के 540 सीटों पर एडमिशन के लिए फॉर्म आमंत्रित किये थे। अब PNST की काउंसलिंग स्टार्ट हो चुकी है। जिसके लिए विद्यार्थी 07 सितम्बर तक आवेदन कर सके है।

MP PNST कॉउंसलिंग 2021 के लिए Mponline की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते है। काउंसलिंग से सम्बंधित सारी जानकारी इसी पोस्ट में नीचे शेयर की गई है।

यदि आप MP PNST Counselling 2021 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

PNST Seats 2021 सीटों का विवरण (कुल 570 सीट)

GenEWSSTSCOBCTotal
1545711491154570
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

शैक्षणिक योग्यता

  • आवेदक ने PNST के लिए प्रवेश परीक्षा दी हो, सिर्फ वही आवेदक आवेदन कर सकते है।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु सीमा – 17 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 28 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट रहेगी।

आवेदन फीस की जानकारी

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य -/-
ओबीसी-/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति-/-
निशक्तजन-/-

पहले राउंड की महत्वपूर्ण दिनांक

रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रारम्भ तिथि01 सितम्बर 2021
रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि07 सितम्बर 2021
सेण्टर अलॉटमेंट लिस्ट17 ​सितम्बर 202
आवेदक के रिपोर्ट करने की तिथि18 ​सितम्बर 202 और 25 ​सितम्बर 202

MP PNST कॉउंसलिंग 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करके, Mponline की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
02. उसके बाद “काउंसलिंग गतिविधि” ऑप्शन को क्लिक करें।
04. अब अपना रजिस्ट्रेशन करे और चॉइस फिलिंग करे
05. फॉर्म का प्रिंट निकाले और भविष्य के लिए एक कॉपी अपने पास सेव करे।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Time TableClick Here
Official NotificationClick here
Official WebsiteClick Here

4 thoughts on “MP PNST Counselling 2021 | MP PNST कॉउंसलिंग 2021 – जाने कैसे आवेदन करे”

Leave a Comment