MP Police Constable Bharti : मध्यप्रदेश आरक्षक भर्ती- फिजिकल टेस्ट की तारीख घोषित

MP Police Constable Physical Test: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने MP Police Constable (GD) एवं MP Police Constable (Radio) के कुल 6000 पदों पर भर्ती हेतु फिजिकल टेस्ट की तिथि और स्थान की घोषणा कर दी है। प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 08 जनवरी 2022 से 17 फरवरी 2022 को आयोजित कराई गई थी। 
MP Police Constable Result दिनांक 24 मार्च 2022 को पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किया गया था। परीक्षा में पास हुए उम्मदीवारों के अगले चरण के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है।

MP Police Constable Physical Test

फिजिकल टेस्ट का स्थान

जिलास्थान
01. भोपालमोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउड
02. इंदौरपुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखडी
03. ग्वालियरपरेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू
04. जबलपुरपरेड ग्राउण्ड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी
05. उज्जैनमहानंदा एरीना ग्राउण्ड देवास रोड
06. सागरशासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज बहेरिया

MP Police Constable Physical Proficiency Test (PPT) Document List

निचे लिस्ट में दिए गए डॉक्यूमेंट उम्मदीवारों को फिजिकल टेस्ट स्थल पर अपने साथ लाने होंगे एवं सुचना पत्र का अच्छे से अवलोकन करे और जो भी दस्तावेज मांगे गए है अपने साथ ले कर जावे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवार PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित Physical Proficiency Test स्थल पर पहुंचे। सभी उम्मीदवारों को उनकी निर्धारित दिनांक को ही पहुंचना आवश्यक है। उम्मीदवार को शारीरिक प्रवीणता के लिये जो दिनांक व स्थान सूचित किया जा रहा है उस दिनांक व स्थान में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

Leave a Comment