MP Police Lab Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

MP Police Lab Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पुलिस में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए जॉब पाने का सुनहरा अवसर है। अभी हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस के अंतर्गत राज्य न्यायालयिक प्रयोगशाला में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती 2023 के तहत आवेदकों का चयन प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला सहायक के 46 पद पर किया जायेगा। MP Police Lab Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 11 अगस्त 2023 से प्रारम्भ हो चुके है।

MP Police Lab Recruitment 2023 के लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एमपी पुलिस लैब भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है। आगे इस पोस्ट में MP Police Lab Vacancy 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

MP Police Lab Recruitment 2023

MP Police Lab Recruitment 2023 Details in Hindi

मध्य प्रदेश पुलिस में प्रयोगशाला तकनीशियन और प्रयोगशाला सहायक की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। विभाग द्वारा कुल 46 पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा, जिसमे 21 पद प्रयोगशाला तकनीशियन के और 25 पद प्रयोगशाला सहायक के है। केटेगरी के अनुसार पदों की जानकारी निचे दी गई है।

पद का नामपद संख्या
प्रयोगशाला तकनीशियन21 पद
प्रयोगशाला सहायक25 पद
कुल पद46 पद

MP Police Vacancy 2023 Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता और अनुभव
प्रयोगशाला तकनीशियन1. भौतिकी, रसायन/ जीव विज्ञान में स्नातक उपाधि
2. विज्ञान प्रयोगशाला में 02 वर्ष के कार्य का अनुभव
प्रयोगशाला सहायक1. विज्ञान विषय से बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण
2. विज्ञान प्रयोगशाला में 01 वर्ष के कार्य का अनुभव
अन्य पॉपुलर पोस्ट
MP Anganwadi Recruitment 2023
Delhi DSSSB Vacancy 2023
AIIMS NORCET 2023 Online Form
Nainital Bank Recruitment 2023
WCL Apprentice Recruitment 2023

MP Police Lab Technician Recruitment 2023

MP Police Lab Technician Bharti 2023 के तहत कुल 21 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। एमपी पुलिस लैब तकनीशियन के पदों की जानकारी केटेगरी के अनुसार निचे दी गई है।

प्रयोगशाला तकनीशियनUROBCSCSTEWSTotal
Open3223212
Ex-Servicemen (10%)110002
Female (33%)221117
Total6534321

MP Police Lab Assistant Recruitment 2023

MP Police Lab Assistant Bharti 2023 के तहत कुल 25 पदों पर युवाओ का चयन किया जायेगा। एमपी पुलिस लैब असिस्टेंट के पदों की जानकारी केटेगरी के अनुसार निचे दी गई है।

प्रयोगशाला तकनीशियनUROBCSCSTEWSTotal
Open6034215
Ex-Servicemen (10%)100102
Female (33%)401218
Total11047325

MP Police Lab Recruitment 2023 Salary

पद का नामसैलरी
प्रयोगशाला तकनीशियनलेवल 7 ₹ 28700-91300/-
प्रयोगशाला सहायकलेवल 4 ₹ 19500-62000/-

MP Police Lab Bharti 2023 Important Dates

मध्य प्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 11 अगस्त 2023 से प्रारम्भ हो चुके है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है।

MP Police Lab Recruitment 2023 Age Limit

मध्य प्रदेश पुलिस लैब वैकंसी 2023 के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2023 से की जाएगी। एमपी पुलिस लैब रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।

MP Police Lab Vacancy 2023 Application Fees

मध्य प्रदेश लैब भर्ती के लिए आवेदकों को आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। MP Police Lab Recruitment 2023 के लिए आवेदकों को एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ₹ 170+GST का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

MP Police Lab Recruitment 2023 Selection Process

MP Police Lab Recruitment 2023 के तहत उम्मीदवार का चयन मेरिट लिस्ट, और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

How to apply for MP Police Lab Recruitment 2023?

एमपी पुलिस लैब भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन-
01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP Police Lab Recruitment Notification 2023 का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक पर क्लिक करे, अब यहाँ Register करे और लॉगिन करे।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
04. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

MP Police Lab Vacancy 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि MP Police Lab Bharti 2023 Notification भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें। यदि आप MP Police Lab Recruitment 2023 पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो नीचे कमैंट्स बॉक्स में लिखे। हम आपको जल्द से जल्द जबाब देंगे।

MP Police Lab Vacancy 2023 FAQs

प्रश्न: MP Police Lab Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 31 अगस्त 2023

प्रश्न: MP Police Lab Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर: इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है।

1 thought on “MP Police Lab Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पुलिस प्रयोगशाला भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म”

Leave a Comment