MP Police Recruitment 2021 | मध्यप्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर खिलाड़ियों की भर्ती

MP Police Sub Inspector (SI) and Constable Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (Mp Police) में MP Police SI Bharti  एवं MP Police Constable Bharti भर्ती की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए MP Police Jobs  पाने का सुनहरा मौका है , अभी हाल ही में Madhya Pradesh Police Department में उपनिरीक्षक / आरक्षक विसबल के पद पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं अधिकृत खिलाड़ियों की पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के लिए यह अनिवार्य अहर्ता होगी कि उन्हें पिछले 3 वर्षों में खेलों में पदक प्राप्त किया हो

MP Police Bharti के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में MP Police Recruitment Notification में दी गयी जानकारी के माध्यम से Online Police Constable Vacancy Form एमपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट https://recruitment.mppolice.gov.in के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

MP Police Recruitment Short Details

Departmentमध्य प्रदेश पुलिस विभाग
Post Nameएमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एवं एमपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021
Total Post60 पद
Salary19,500 – 1,14,800
Qualification12th / Graduation
Apply Modeऑनलाइन मोड
Locationमध्य प्रदेश
Starting Date27/08/2021
Close Date27/09/2021

MP Police Bharti post Wise Details

पद का नामपदों की संख्या
उप निरीक्षक10 पद
आरक्षक50 पद
कुल पद60 पद

MP Police SI and Constable Bharti शैक्षणिक योग्यता विवरण

पद का नामअनारक्षित अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु शैक्षणिक योग्यताअनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु शैक्षणिक योग्यता
उपनिरीक्षककिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
आरक्षक10 + 2 प्रणाली के अंतर्गत अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण8वी कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  • खिलाड़ियों की पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के लिए यह अनिवार्य अहर्ता होगी कि उन्हें पिछले 3 वर्षों में खेलों में पदक प्राप्त किया हो
MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

MP Police Sub Inspector and Constalbe आयु सीमा

न्यूनतम /अधिकतमआयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु21 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु40 वर्ष
आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है

MP Police SI Vacancy 2021 Last Date

आवेदन प्रारंभिक तिथि27/08/2021
आवेदन अंतिम तिथि27/09/2021
संशोधन प्रारंभिक तिथि27/09/2021
संशोधन अंतिम तिथि04/10/2021

Madhya Pradesh Police Application Fee आवेदन शुल्क विवरण

वर्ग का नाम शुल्क 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए100 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए100 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए50 /-

एमपी पुलिस एसआई सैलरी डिटेल्स

पद का नामवेतनमान
उप निरीक्षक36200-114800 /-
आरक्षक19500-62000 /-

एमपी पुलिस भर्ती 2021 फॉर्म कैसे भरे?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MP Police Recruitment 2021 Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Now लिंक को क्लिक करें।
03. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment