एमपी पुलिस रिजल्ट 2022 में असफल हुए आवेदकों को मिलने वाला है एक और मौका, रिजल्ट चेक करे

एमपी पुलिस रिजल्ट 2022: एमपीपीईबी (व्यापम) द्वारा पुलिस में कांस्टेबल की 6000 भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है। करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने इस कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया था। जाहिर है कि लाखों अभ्यर्थियों की रिजल्ट में असफल घोषित किया गया है। लेकिन जो फ़ैल हुए है, इन अभ्यर्थियों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जल्द ही एमपी पुलिस में कांस्टेबल के और 6000 पदों पर भर्ती निकालने की तैयारी में है। यानी एपी पुलिस कांस्टेबल की एक और नई भर्ती। इसलिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी जारी रखें, और ज्यादा तैयारी करे। नई भर्ती में आपका पुलिस बनने का सपना साकार हो सकता है।

एमपी पुलिस रिजल्ट 2022


अबकी बार आने वाली एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयन प्रक्रिया में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अभी जहां पीईटी ( शारीरिक दक्षता परीक्षा ) महज क्वालिफाइंग होती है, वहीं नई भर्ती में फिजिकल के नंबर मिलेंगे। नई पुलिस भर्ती परीक्षा में 50 फीसदी अंक लिखित परीक्षा और 50 फीसदी फिजिकल के होंगे। जो जितना अच्छा फिजिकल टेस्ट देगा, उसे उतने अच्छे मार्क्स मिलेंगे। फिटनेस के अतिरिक्त अंक मिलेंगे। फिजिकल टेस्ट का स्लैब बनाया जाएगा,चयन काफी हद तक फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षी परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में अभ्यार्थी का शारीरिक माप तौल

लिंगऊंचाईसीना
पुरुष (अनारक्षित,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनु. जाति )168 सेमी81 से.मी. / 86 से.मी.
महिला (अनारक्षित,अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनु. जाति )155 सेमीलागू नहीं
पुरुष (अनुसूचित जाति)160 सेमी76 से.मी. / 81 से.मी.
महिला (अनुसूचित जाति)155 सेमीलागू नहीं

How To Download MP Police Constable Result 2022?

mp police Result 2022 डाउनलोड कैसे करे ?
01. सबसे पहले निचे दिए गए Download Result लिंक पर क्लिक करे या ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
02. अब आपके सामने व्यापम रिजल्ट पेज ओपन हो जायेगा।
03. अब MP Police Constable Result 2022 पर क्लिक करे।
04. अब अपना Roll No. और Date Of Birth अंकित करे और search Result पर क्लिक करे।
05. अब आपके सामने आपका व्यापम कांस्टेबल रिजल्ट 2022 ओपन हो जायेगा।
06. और आगे भविष्य के लिए रिजल्ट की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

Important Link

Download ResultClick here

Leave a Comment