MP RTE Admission 2023-24: एमपी प्राइवेट स्कूल फ्री एडमिशन फॉर्म, अंतिम तिथि के पूर्व आवेदन करे

MP RTE Admission 2023-24: मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए RTE Admission 2023 प्रवेश हेतु ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। MP RTE Admission 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ष राज्य के सभी कमजोर वर्ग और वंचित वर्ग के बच्चो के प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश के लिए RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जाते है। इसके अंतर्गत सभी कमजोर वर्ग और वंचित वर्ग के बच्चो को निजी स्कूल के दाखिले हेतु 25% आरक्षण दिया जायेगा।

मध्यप्रदेश RTE अधिनियम 2009 के अंतर्गत, कक्षा 8 वी तक की शिक्षा सभी बच्चो को नि:शुल्क दी जाएगी। बच्चो का चयन ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। MP RTE Admission 2023 आवेदन से सम्बंधित सभी तथ्य ऑनलाइन आवेदन प्रकिया व दस्तावेजों का विवरण नीचे लेख में दिया गया है।

MP RTE Admission Form 2023-2024

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में कक्षा 1 में अथवा प्री स्कूल(नर्सरी/केजी-1/केजी-2) की शिक्षा से प्रारंभ होने वाले प्रायवेट स्कूलों की प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश । शासन द्वारा नियमानुसार फीस की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था।

मध्य प्रदेश आरटीई एडमिशन के लिए एक आवेदक एक ही फॉर्म भर सकता है। आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करते समय कम से कम 03 स्कूल करना है और अधिकतम 10 स्कूल का चयन कर सकता है। MP RTE Admission Online Form भरते समय अपनी प्राथमिकता सावधानी से चुने, इसके बाद ही अपने फॉर्म को लॉक करे। आवेदकों को स्कूल अलॉटमेंट की जानकारी SMS के माध्यम से दी जाएगी।

MP RTE Admission 2023 Age Limit

नर्सरी/ के.जी.-1/ के.जी-2न्यूनतम आयु 03 से 05 वर्ष
कक्षा-1 मे प्रवेश के लियेन्यूनतम आयु 05़ पूर्ण हो परन्तु आयु 07 वर्ष से अधिक नही हो।
  • आवेदक की आयु सीमा की गणना 17 अप्रैल 2023 से की जाएगी।

MP RTE Admission 2023 Eligibility

  • केवल मध्यप्रदेश के निवासी ही RTE मध्यप्रदेश के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्र है।
  • RTE मध्यप्रदेश पंजीकरण हेतु माता और पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • MP RTE Admission 2023 के लिए वंचित समूह या कमजोर वर्ग के बच्चे ही आवेदन कर सकते है।
  • वंचित समूह के अंतर्गत अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति, वनभूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाती, निःशक्त बच्चे (मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र अनुसार) या HIV ग्रस्त बच्चो को शामिल किया जायेगा।
  • कमजोर वर्ग के अंतर्गत गरीबी रेखा के निचे रहने वाले परिवार के बच्चे, अनाथ बच्चे, कोविड महामारी में माता-पिता दोनों को या किसी एक को खो चुके बच्चे, शमिल किये जायेंगे।

MP RTE Admission 2023 Important Dates

पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि13 मार्च 2023
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि23 मार्च 2023
दस्तावेज सत्यापन की प्रारंभिक तिथि15 मार्च 2023
दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि25 मार्च 2023
ऑनलाइन लॉटरी तिथि28 मार्च 2023
स्कूल में RTE मोबाइल एप्प के माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग प्रारंभिक तिथि31 मार्च 2023
स्कूल में RTE मोबाइल एप्प के माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग अंतिम तिथि10 अप्रैल 2023
द्वितीय चरण प्रवेश हेतु रिक्त सीटों को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाना13 अप्रैल 2023
द्वितीय चरण हेतु स्कूलो की चॉइस को अपडेट किया जाना13 से 18 अप्रैल 2023
द्वितीय चरण से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन20 अप्रैल 2023
स्कूल में RTE मोबाइल एप्प के माध्यम से एडमिशन रिपोर्टिंग20 से 25 अप्रैल 2023

MP RTE Admission 2023 Application Fees

यह ऑनलाइन आवेदन फॉर्म निशुल्क है।

MP RTE Admission Form 2023 कहाॅ जमा करना होगा?

RTE MP Admission 2023 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही दर्ज होंगे, ऑफलाइन आवेदन नही किये जा सकेंग। अतः आवेदको द्वारा किसी भी स्कूल में आवेदन की हार्ड काॅपी जमा नहीं की जायेगी। आवेदक पोर्टल पर अपना आवेदन स्वयं कर सकते है। यदि ऑनलाइन आवेदन करने में आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह संबंधित विकाखण्ड़ के जनपद शिक्षा केन्द्र (बीआर.सी. कार्यालय) में जाकर आरटीई प्रवेष हेतु स्थापित हेल्प डेस्क की सहायता से प्रवेष हेतु आवेदन कर सकता है।

RTE MP Admission Application Form 2023 Documents

  • आधार कार्ड
  • अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • दो पासपोर्ट आकार की फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र / माता-पिता को एक पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट देनी होगी।

MP RTE Admission Form 2023 प्रवेश प्रक्रिया

  1. ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से आवेदन करना होगा, ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  2. आवेदन के पश्चात आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ग्राम/वार्ड के निकटस्थ स्थित शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेन्डरी स्कूल जो जनषिक्षा केन्द्र(संकुल केंद्र) है वहा जाकर आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अनुसार मूल दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
  3. मोबाइल एप के माध्यम से सत्यापन कर्ता पात्र/अपात्र करेंगे।
  4. सत्यापन उपरांत पात्र पाये गये बच्चों को ऑनलाइन लाॅटरी प्रक्रिया में सम्मलित किया जायेगा। ऑनलाइन लाॅटरी में यदि नाम आता है तो ही स्कूल का आवंटन होगा।
  5. ऑनलाइन लाॅटरी में नाम आने पर ही स्कूल आवंटन होगा एवं इसके पश्चात सीधें स्कूल में प्रवेश लिया जा सकेगा।

How to apply for MP RTE Admission Form 2023?

मध्यप्रदेश आरटीई एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया
01. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rteportal.mp.gov.in पर जाये।
02. अब यहाँ आपको आवेदन प्रक्रिया का कॉलम दिखाई देगा।
03. अब आवेदन प्रक्रिया कॉलम में आवेदन पंजीयन पर क्लिक करे।
04. अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म भरे और सबमिट करे।
05. आवेदन के पश्चात आवेदन की पावती तथा सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड कर अपने ग्राम/वार्ड के निकटस्थ स्थित शासकीय हाई स्कूल/हायर सेकेन्डरी स्कूल जो जनषिक्षा केन्द्र(संकुल केंद्र) है वहा जाकर आवेदन में दर्ज की गयी जानकारी अनुसार मूल दस्तावेज का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।
ईमेल में फ्री जॉब अलर्ट पाने के लिए क्लिक करें याद रहे आपके पास वेरिफिकेशन ईमेल आयेगा उसे ओपन कर वेरीफाई जरूर करे।

आर.टी.ई मध्यप्रदेश एडमिशन 2023 (निशुल्क प्रवेश) के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
लेटेस्ट पोस्ट
Gail Recruitment 2023
SSC Recruitment 2023
Assam Rifles Rally Recruitment 2023
MP KVS Recruitment 2023
YIL Recruitment 2023
MP RTE Admission 2023
MP RTE Admission 2023

MP RTE Admission 2023 FAQs

प्रश्न: MP RTE Admission 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

उत्तर: 13 मार्च 2023

प्रश्न: एमपी आरटीई एडमिशन फॉर्म 2023 की अंतिम तिथि क्या हैं?

उत्तर: 23 मार्च 2023

Leave a Comment