Ticket Booking Agent Bharti: मध्य प्रदेश में टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती की सुचना जारी, 30 रेलवे स्टेशनों पर होगी STBA भर्ती

पश्चिम मध्य रेल द्वारा मध्य प्रदेश के 30 रेलवे स्टेशनो पर टिकट बुकिंग एजेंट भर्ती (STBA) के लिए सुचना जारी की गयी है। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल द्वारा सुचना दी गयी है की भोपाल मंडल के क्षेत्राधिकार में आने वाले 30 स्टेशनों पर स्टेशन टिकिट बुकिंग एजेंट (STBA) नियुक्त किये जायेंगे। इक्छुक उम्मीदवार जो STBA भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके अंतिम तिथि 14 मार्च 2024 तक निर्धारित प्रारुप में आवेदन जमा कर सकते है।

टिकट बुकिंग एजेंट के लिए आवेदन कैसे करें:

  • उम्मीदवार आवेदन पत्र रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।
  • रेलवे को मिले सभी आवेदन पत्र पेटी में जमा होंगे जिसे 14 मार्च 2024 (दोपहर 3:30 बजे) खोला जायेगा।
  • सील बंद लिफाफे पर स्टेशन (स्टेशन का नाम जहां के लिए आवेदन करना है) पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) की नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी सही से भरकर आवेदन पत्र 14 मार्च 2024 (दोपहर 3:00 बजे) तक निर्धारित बयाना राशि के साथ जमा करें।
  • बयाना राशि स्टेशन की श्रेणी के अनुसार निर्धारित है।
  • बिना शुल्ककम शुल्क या गलत नाम से डी.डी. के साथ जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे
  • डाक और ऑनलाइन द्वारा आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे

रेलवे स्टेशनो की सूचि 

शाजापुर, सांची, बरखेड़ा, बीड़, बरुड, भिरंगी, चारखेड़ाखुर्द, बरेठ, धरमकुंडी, चारखेड़ा, गुनेरूबामोरी, डोलरिया, पीपलखेड़ा, हिनोतिया, कंजिया, कुरवाई कैथोरा, माबन, महादेवखेड़ी, पलासनेर, मथेला, पीलीघाट, पबई, पोवारखेड़ा, पगढाल, सुमेर, सुरगांव बंजारी, ओबेदुल्लागंज, सूखीसेवनियाँ, सेमरखेड़ी, बुदनी, शिवपुरी

आवेदन शुल्क और बयाना राशि:

  • आवेदन पत्र की कीमत: ₹1180/-
  • बयाना राशि:
    • NSG-6 के लिए रूपये : ₹2000/-
    • NSG-5 के लिए रूपये : ₹5000/-
    • NSG-4 के लिए रूपये : ₹10000/-

बयाना राशि जमा करने का तरीका:

  • डिमांड ड्राफ्ट:
    • वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल, भोपाल / Sr., DFM, WCR, BPL के नाम से
    • किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी डिमाण्ड ड्राफ्ट

और अधिक जानकारी के लिए रेलवे द्वारा जारी इस सुचना को पढ़े

Leave a Comment