MP CPCT Form 2024 | एमपी सीपीसीटी फॉर्म परीक्षा फॉर्म, हिंदी में जानकारी

MP CPCT Form 2024: कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) मध्य प्रदेश के फॉर्म आ चुके है, जिसके लिए आवेदक को ऑनलाइन फॉर्म भरना है। एमपी सीपीसीटी के जरिये मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश CPCT एग्जाम 2024 के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (CPCT) मध्य प्रदेश गवर्नमेंट द्वारा यह एग्जाम लिया जाता है। जिसमे कैंडिडेट को हिंदी इंग्लिश टाइपिंग और COMPUTER नॉलेज के आधार पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। CPCT के एग्जाम के लिए कैंडिडेट को हिंदी टाइपिंग, इंग्लिश टाइपिंग और कंप्यूटर नॉलेज होना जरुरी है। MP CPCT Form 2024 MPonline के माध्यम से भी भर सकते है। MP CPCT Form 2024 के बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरी पोस्ट को पढ़े –

MP CPCT Form 2024 Overview

Exam NameMP CPCT
CPCT Exam Centerभोपाल,  इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, सतना
Score Card Validityस्कोर कार्ड की वैधता 7 वर्ष के लिए होगी
Exam Modeऑनलाइन मोड
Qualification12th
Apply Modeऑनलाइन मोड
Locationमध्य प्रदेश
Starting Date26/12/2023
Close Date09/01/2024
Exam Date27, 28, 29 जनवरी 2024

MP CPCT Online Form 2024

MP CPCT के लिए हर दो माह में परीक्षा आयोजित की जाती है। निचे सभी माह के अनुसार जानकारी दी गई है। आवेदक View Full Details पर क्लिक करके, सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

MP CPCT Exam Form Jan 2024

MP CPCT Exam Form Jan 2024
Exam Name :- MP CPCT
Education :- 12th
Starting Date :- 26 दिसंबर 2023
Close Date :- 09 जनवरी 2024
Exam Date:- 27, 28, 29 जनवरी 2024
» View Full Details

Computer Proficiency Certification Test CPCT क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Computer Proficiency Certification Test (CPCT) परीक्षा का आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य आवेदक को कंप्यूटर दक्षता का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाना है। इसकी मदद से आवेदक कई पदों के लिए राज्य सरकारी परीक्षाओ में शामिल हो सकता है जैसे कि – Clerical Grade-3/ Office assistant/ Data Entry operators आदि।

सीपीसीटी प्रमाण पत्र (स्कोर कार्ड) की वैधता अवधि प्रमाण-पत्र जारी होने के दिनांक से सात (07) वर्ष निर्धारित की गई है (निर्देश अनुभाग में “CPCT के लिए आदेश” देखें) । सीपीसीटी पोर्टल पर नवीन नियम पुस्तिका देखें |

MP CPCT Form 2024 Education Qualification

  • आवेदक कम से कम बारहवीं पास होना चाहिए।
  • रजिस्ट्रेशन के दिन आवेदक कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए।

MP CPCT Form 2024 Application Fees

वर्ग का नाम शुल्क 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए660 /-
अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए660 /-
अनु. जाति / अनु. जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए660 /-
  • आवेदक फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

MP CPCT Exam Date 2024 Important Date

फॉर्म आरम्भ होने की तिथि26/12/2023
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि09/01/2024
एडमिट कार्ड जारी करने की तिथिपरीक्षा तिथि के एक सप्ताह पूर्व
परीक्षा की तिथि27, 28, 29 जनवरी 2024

 MP CPCT Form 2024 Exam Pattern

The CPCT is assessed in two sections viz., Multiple Choice Questions (MCQ) and Typing test (English & Hindi). Both sections are mandatory to attempt.

MCQ on the following competencies:1. Basic knowledge of Computer Operations
2. Familiarity with Computer Hardware and Software
3. Proficiency in general IT skills, such as Networking, Internet, Email, etc.
4. Reading Comprehension Skills
5. Mathematical/ Reasoning Skills
6. General Awareness
Typing Test for the following competencies1. Typing in the English Language
2. Typing in Hindi(Unicode) language
a. Remington(Gail) – Keyboard Layout
b. Inscript – Keyboard Layout
(MCQs)This section will have 75 questions from the syllabus that can be referred to at CPCT Portal. All these questions shall be attempted in 75 minutes.
TypingThis section will have paragraph(s) to type in the respective language
English Typing – This typing test will be available for 15 minutes.
Hindi Typing – The duration of this test is 15 minutes.
Timing:The total duration of the Test including both sections would be 130 Minutes (including 15 minutes of change over time). There will be no negative marking in the Test.

MP CPCT Form 2024 Admit Card

After successful payment, the candidate will be scheduled for the next available test and the Admit Card for the same will be generated online. The Admit Card/ Hall Ticket is expected to be available around a week ago from the exam date and also candidates can download the Admit Card from their login ID at the CPCT portal using the provided user credentials.

How to Fill MP CPCT Form 2024?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, CPCT Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद निचे दिए गए Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03.  अब जो फॉर्म आएगा उसमे अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें और फॉर्म सबमिट करे।
04. सबमिट करने के पहले फॉर्म को अच्छे से चेक करे |
05. और आगे भविष्य के लिए फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

MP CPCT Form 2024 Important Link

CPCT RulebookClick Here
Official WebsiteClick Here

MP CPCT Form 2024 से सबंधित अन्य महत्वपूर्ण लिंक

MP CPCT Form 2024 से सबंधित प्रश्न

प्रश्न: CPCT का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: Computer Proficiency Certification Test, जिसे हिंदी में कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा कहते है।

प्रश्न: MP CPCT परीक्षा कितनी बार दे सकते है?

उत्तर: स्कोर परफॉर्मेंस सुधारने के लिए CPCT की परीक्षा कितनी भी बार दे सकते है।

प्रश्न: परीक्षा में पास होने के बाद प्रमाण पत्र की वैधता कब तक की है?

उत्तर: 7 वर्ष तक

प्रश्न: CPCT के फॉर्म कब से भरायेंगे?

उत्तर: CPCT के फॉर्म 26/12/2023 से भरे जा रहे है।

प्रश्न: CPCT के फॉर्म कब तक भरायेंगे?

उत्तर: CPCT के फॉर्म 09/01/2024 तक भरायेंगे।

प्रश्न: CPCT फॉर्म कैसे भरे?

उत्तर: CPCT की ऑफिसियल वेबसाइट https://cpct.mp.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे, फिर लॉगिन करके फॉर्म भरे और ऑनलाइन पेमेंट करे।

प्रश्न: MP CPCT की फीस कितनी है?

उत्तर: 660/- रूपये

प्रश्न: फॉर्म भरने के लिए क्या – क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे?

1. 10th & 12th मार्कशीट
2. फोटो & साइन
3. आधार कार्ड
4. उच्च शिक्षा की मार्कशीट यदि हो तो

3 thoughts on “MP CPCT Form 2024 | एमपी सीपीसीटी फॉर्म परीक्षा फॉर्म, हिंदी में जानकारी”

Leave a Comment