MPPEB Cancel Group 3 Exam; व्यापम द्वारा ग्रुप 3 की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है, नया नोटिफिकेशन चेक करे

MPPEB Cancel Group 3 Exam: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा ग्रुप की भर्ती परीक्षा के आवेदन पर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है, अभी हाल ही में व्यापम यानि MPPEB द्वारा समूह 3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त परीक्षा 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी की गई थी। जिसकी अंतिम तिथि आज यानि 23 अप्रैल 2022 थी। लेकिन MPPEB बोर्ड द्वारा नए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कई विभागों से उपयंत्री के रिक्त पदों को भरने की मांग आई है, जिसके कारण ग्रुप 3 भर्ती में कुल पदों की संख्या का बढ़ना तय है। चूँकि विभागों और उनके शासकीय उपक्रमों के द्वारा इस बात की सुचना विज्ञापन जारी होने के बाद आई है, इस लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करने की प्रक्रिया कुछ समय के लिए रोकी गई है, आवेदन पत्र को भरने की अगली तारीख की सुचना जल्द ही MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाएगी।

Contents

व्हाट्सएप्प या टेलीग्राम पर सरकारी नौकरियों की जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो सकते है Click Here


ग्रुप 3 फॉर्म कब से भरायेंगे

MPPEB द्वारा फॉर्म को भरने की आगामी दिनांक के बारे में स्पष्ट रूप से तो नहीं बताया गया है, लेकिन व्यापम द्वारा नए नोटिफिकेशन में बताया गया कि नई तारीख के बारे में MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर बताया जायेगा। यदि आप इन पदों के लिए योग्य है तो MPPEB की ऑफिसियल वेबसाइट चेक करते रहे, जिसकी लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है। MPPEB ग्रुप 3 की भर्ती परीक्षा के बारे में शार्ट नोटिफिकेशन निचे दिया गया है।

MPPEB Cancel Group 3 Exam
MPPEB Cancel Group 3 Exam

MPPEB Group 3 Exam Short Notification

विभाग का नाममध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश
पदनामउपयंत्री, मानचित्रकार , समयपाल एवं समकक्ष पद
कुल रिक्ति3435 पद
नौकरी करने का स्थानमध्यप्रदेश
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तिथि09/04/2022
अंतिम तिथि23/04/2022 स्थगित
श्रेणीसरकारी नौकरी
वेबसाइटpeb.mp.gov.in

Important Links

New NotificationClick Here
MP PEB Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

error: Content is protected !!