MPPEB Exams Cancelled : व्यापमं पेपर लीक के बाद 3 भर्ती परीक्षा रद्द पेपर लीक हुए थे

MPPEB Exams Cancelled: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने तीन परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया है। एमपीईबी द्वारा आयोजित की गई वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्सिंग परीक्षा को निरस्त कर दिया है. इस मामले में पेपर लीक की जांच के बाद यह फैसला सरकार ने लिया है। MPPEB की तरफ से जारी किया गया प्रेस नोट यहां क्लिक करें

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एमपीईबी द्वारा आयोजित की गई वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा एवं नर्सिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। इन परीक्षाओं में पेपर लीक होने की शिकायत मिली थी। इन्वेस्टिगेशन के दौरान शिकायतों को सही पाया गया। 

कब लीक हुए थे एमपीपीईबी के पेपर

जांच में पाया गया कि 10 फरवरी को एक लॉग में प्रश्नपत्र लीक हुआ था. जिसकी परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी. ये पेपर सिस्टम हैक करके लीक किया गया था. वहीं 2020 और 2021 की परीक्षाओं की जांच हुई थी. 10 में 3 परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक हुआ है. 

ये परीक्षाएं रद्द की गयी है

MP Kishan kalyan krishi vikas vibhag Recruitment Vacancies Details
Department Name :- मध्य प्रदेश व्यापम
Jobs Name :- कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक),वरिष्ठ विकास अधिकारी (कार्यपालिक)
Total Jobs :- 863 पद
Experience :- फ्रेशर एवं अनुभवी
Education :- Read Notification
Starting Date :- 10/11/2020
Close Date :- 24/11/2020
» View Full Details
MPPEB Group 5 mp vyapam vacancy 2020 Details
Department Name :- मध्य प्रदेश व्यापम
Jobs Name :- स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियन और अन्य पद
Total Jobs :- 2150 पद
Experience :- फ्रेशर एवं अनुभवी
Education :- 12वीं / मेडिकल डिग्री
Starting Date :- 10/10/2020
Close Date :- 01/11/2020
» View Full Details

परीक्षा कराने वाली फर्म जांच के दायरे में

यह परीक्षा एनएसईआईटी संस्था द्वारा ली गई थी। यही कंपनी रेलवे भर्ती परीक्षा भी आयोजित करती है। नरोत्तम ने बताया कि अभी तक पीईबी के किसी कर्मचारी की संलिप्तता नहीं पाई गई है, लेकिन साइबर सेल इसकी जांच करेगी।

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

Leave a Comment