एमपी व्यापम में निकली वर्ग 1 और 2 की भर्ती बदलाव, ये है अब अंतिम तिथि

MPPEB Recruitment 2022 Exam Date Change: दोस्तों कि, जैसा आप जानते है मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपीपीईबी) ने ग्रुप-1 और ग्रुप-2 सब-ग्रुप-1 के तहत मध्य प्रदेश में वरिष्ठ जिला उद्यान आधिकारी और ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। सभी उम्मीदवार, जो इस MPPEB Bharti 2022 भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए ख़ुशख़बरी ये है कि व्यापम द्वारा इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जहाँ पहले इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च थी, उसे बढ़ाकर अब 05 अप्रैल कर दिया गया है।

व्यापम द्वारा सिर्फ अंतिम तिथि में ही बदलाव नहीं हुआ है बल्कि परीक्षा तिथि में भी बदलाव कर दिया गया है। इससे जुड़ा ऑफिसियल नोटिफिकेशन इसी पोस्ट में निचे दिया गया है। MPPEB Recruitment 2022 से संबंधी जानकारी जैसे पात्रता, आयु सीमा, पाठ्यक्रम, वेतनमान, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारी के लिए निचे तालिकाओं में पढ़े एवं अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें।

MPPEB Recruitment 2022 Exam Date Change
MPPEB Recruitment 2022 Exam Date Change

MPPEB Recruitment 2022 Exam Date Change Notfication

विभाग का नामMadhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
पदनामवरिष्ठ जिला उद्यान आधिकारी और ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी
कुल रिक्ति208
नौकरी करने का स्थानमध्यप्रदेश
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
अंतिम तिथि30 मार्च 2022 05 अप्रैल 2022
श्रेणीसरकारी नौकरी
ऑफिसियल वेबसाइटpeb.mp.gov.in

एमपीपीईबी भर्ती के लिए नई महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन शुरू16/03/2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि05/04/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि05/04/2022
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि07/04/2022
परीक्षा तिथि18-19 मई 2022

महत्वपूर्ण लिंक

एमपी पीईबी ने ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती 2022
विभाग का नाम:- Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
पद का नाम:- वरिष्ठ जिला उद्यान आधिकारी और ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी
आवेदन का माध्यम:- ऑनलाइन
अंतिम तिथि:- 05 अप्रैल 2022
Experience :- फ्रेशर
Education :- 12th/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/ B.E.
» View Full Details

अंतिम तिथि में बदलाव सबंधी नया नोटिफिकेशन यहाँ देखें।

3 thoughts on “एमपी व्यापम में निकली वर्ग 1 और 2 की भर्ती बदलाव, ये है अब अंतिम तिथि”

Leave a Comment