MPPHSCL Recruitment 2023: एमपी पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉरपोरेशन भर्ती, 08 नवंबर तक करे आवेदन

MPPHSCL Recruitment 2023: मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPPHSCL) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। MPPHSCL में कंपनी सचिव, जनरल मैनेजर, मैनेजर, सलाहकार और इंजीनियर के 23 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 09 अक्टूबर 2023 से स्वीकार किये जा रहे है। इस पोस्ट में MPPHSCL Recruitment Notification 2023 की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी भाषा में दी गई है।

MPPHSCL Recruitment 2023 के लिए योग्य और इक्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पूर्व एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एमपी पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉरपोरेशन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 नवंबर 2023 है। MPPHSCL Vacancy 2023 से जुडी अधिक जानकारी जैसे कि आयुसीमा, योग्यता, अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

MPPHSCL Recruitment 2023

MPPHSCL Recruitment 2023 Overview

विभाग का नाममध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPPHSCL)
पद का नामकंपनी सचिव, जनरल मैनेजर, मैनेजर, सलाहकार और इंजीनियर
कुल पद23 पद
स्टाइपेंडRs. 47000-100000/-
अधिकतम आयुसीमा45 वर्ष
अंतिम तिथि08/11/2023
आवेदन का माध्यमonline
ऑफिसियल वेबसाइट https://mpphscl.mp.gov.in/

MPPHSCL Recruitment 2023 Details in Hindi

पद का नामपद संख्याशैक्षणिक योग्यता
कंपनी सचिव01CS परीक्षा उत्तीर्ण और कम से कम 02 वर्ष का अनुभव
महाप्रबंधक (प्रोक्योरमेंट)03B.Pharma/ M.Pharma/ MBBS/ MBA or PGDM with Experience.
महाप्रबंधक (इन्वेंटरी)01MBBS/ MBA or PGDM with Experience.
महाप्रबंधक (क्वालिटी कण्ट्रोल)01B.Pharma/ M.Pharma/ MBBS with Experience.
महाप्रबंधक (आईटी)01BE/ BTech in IT or CS/ MCA with Experience.
प्रबंधक (प्रोक्योरमेंट)03B.Pharma/ M.Pharma/ MBBS/ MBA or PGDM with Experience.
प्रबंधक (इन्वेंटरी)01B.Pharma/ M.Pharma/ Engineering Degree with Experience.
प्रबंधक (आईटी)01BE/ BTech in IT or CS/ MCA with Experience.
प्रोक्योरमेंट सलाहकार01B.Pharma/ M.Pharma/ MBBS/ MBA or PGDM with Experience.
लॉजिस्टिक सलाहकार01B.Pharma/ M.Pharma/ Engineering Degree with Experience.
बायोमेडिकल इंजीनियर07Enginering from related branch with Experience.
बायोमेडिकल इंजीनियर (संभागीय)02Enginering from related branch with Experience.
कुल पद23 पद

यह भी पढ़ें: MP NHM State Consultant Recruitment 2023

MPPHSCL Recruitment 2023 Salary

पद का नामसैलरी
सलाहकारRs. 47000/-
इंजीनियरRs. 56100/-
कंपनी सचिवRs. 56100/-
प्रबंधकRs. 75000/-
महाप्रबंधकRs. 100000/-

MPPHSCL Recruitment 2023 Age Limit

MPPHSCL Recruitment 2023 के लिए आवेदक कीअधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए सिर्फ कंपनी सचिव के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष रहेगी। आवेदक की आयुसीमा की गणना 31 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट शासन द्वारा तय नियमो के अनुसार रहेगी।

MPPHSCL Recruitment 2023 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि09/10/2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08/11/2023

MPPHSCL Recruitment 2023 Application Fees

पद का नामशुल्क
सामान्य/ OBC/ EWS वर्ग के लिए0/- रुपए
एससी, और एसटी वर्ग के लिए0/- रुपए
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए0/- रुपए

MPPHSCL Recruitment 2023 Documents

  • फोटो और हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (यदि लागु हो तो)
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज (यदि लागु हो तो)

MPPHSCL Recruitment 2023 Selection Process

आवेदकों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

How To Apply For MPPHSCL Recruitment 2023?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, MPPHSCL Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद Apply Online लिंक को क्लिक करें।
03. उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें। अब आपके फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया होगा।
04. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति Print कर ले या Pdf File Save कर ले।

MPPHSCL Recruitment 2023 Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

MPPHSCL Recruitment 2023 FAQs

प्रश्न: MPPHSCL Recruitment के फॉर्म कब से भरे जायेंगे?

उत्तर: 09/10/2023

प्रश्न: MPPHSCL Vacancy की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: 08/11/2023

Leave a Comment