MPPSC परीक्षा के पुराने पेपर की पीडीऍफ़ फाइल – डाउनलोड करे | MPPSC Old Paper Hindi & English

MPPSC Old Paper: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग [MPPSC] द्वारा हर साल भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसकी परीक्षा में लाखो आवेदक भाग लेते है और हर साल उनमे से कुछ आवेदक पास होकर मध्य प्रदेश राज्य में अपनी सेवाएं देते है | इस पोस्ट में हम आपके साथ MPPSC परीक्षा के पुराने पेपर साझा कर रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी तैयारी कर सके |

MPPSC Old Paper डाउनलोड करने की लिंक इसी पोस्ट में निचे दी गई है, जिसकी मदद से आप पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर सकते है |

MPPSC Old Paper Direct Link to Download

आइये सबसे पहले हम MPPSC के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के बारे में जान लेते है- कि आखिर किस तरह परीक्षा आयोजित की जाती है |

MPPSC परीक्षा पैटर्न

विषयकुल प्रश्नअंकसमय
प्रथम पेपर (जनरल स्टडी)1002002 घंटा
द्वितीय पेपर (जनरल एप्टीटुड टेस्ट)1002002 घंटा

MPPSC Syllabus

एमपीपीएससी के सिलेबस की लिंक निचे दी गई है, जिस पर क्लिक करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते है | सिलेबस हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में दिया गया है |

MP Govt Jobs
Rajasthan Govt Jobs

MPPSC परीक्षा के पुराने पेपर की पीडीऍफ़ फाइल कैसे डाउनलोड करे ?

1. सबसे पहले निचे दी गई लिंक “Download MPPSC Old Paper” लिंक पर क्लिक करे |
2. आपके सामने MPPSC की वेबसाइट खुलेगी, जिसमे पिछले सभी सालो के प्री और मैन्स के पेपर दिए गए है |
3. किसी भी पेपर पर क्लिक करे और उसकी पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करे |

महत्वपूर्ण लिंक

Download MPPSC old PaperClick Here
Download SyllabusClick Here
Official WebsiteClick Here

Emitra.net पर old paper केटेगरी का निर्माण केवल शिक्षा क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/नोट्स/पीडीऍफ़ मटेरियल/किताब पर हमारा कोई मालिकाना हक़ नहीं है और ना ही हमने बनाया या स्कैन किया है। हम सिर्फ इंटरनेट पर पहले से उपलब्ध लिंक्स और मटेरियल प्रदान करते हैं, जिससे सभी को मदद मिल सके । यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या या आपत्ति है तो हमें मेल करे – [email protected]

Leave a Comment