MPTET- शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी लाइफ टाइम, राजपत्र में प्रकाशित

MPTET News: मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता की समय सीमा को समाप्त कर दिया है। प्रत्येक उम्मीदवार जिसने MPTET परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें हमेशा पात्र माना जायेगा। अच्छी खबर यह है कि 2018 शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET 2018) के आवेदकों को भविष्य में फिर से यह परीक्षा पास नहीं करनी पड़ेगी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता राजपत्र में प्रकाशित

स्कूल शिक्षा विभाग ने एक प्रावधान किया है Mptet valid for lifetime जिसे 1 अगस्त 2022 को राजपत्र में प्रकाशित किया गया है। नए नियम के अनुसार टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 और इसके बाद की सभी MPTET के परिणाम जीवन भर मान्य रहेंगे। एक बार परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देने से छूट दी गई है।

यानी की आप ऐसे समझे की अब केवल वही आवेदक जो हाल ही में परीक्षा के लिए पात्र हुए हैं या जो पूर्व परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहे हैं, उन्हें ही शिक्षक पात्रता परीक्षा देना होगा।

लेकिन अभी भी mptet Certificate Valid for Life Time के बाद भी बहुत सारे ऐसे सबाल है जिनका उत्तर स्कूल शिक्षा विभाग को देना होगा। जैसे किसी उम्मदीवार ने पहले परीक्षा पास कर ली हो लेकिन वह फिर से परीक्षा में शामिल होना चाहता हो तो उसका वैलिड सर्टिफिकेट कौन सा वाला ना जाएगा।

Q.1 What is the eligibility for the TET exam

Ans. MPTET Certificate लाइफ टाइम के लिए मान्य है।

Leave a Comment